scriptपीरियड्स में होने वाले दर्द के कारण कंपनियों को झेलना पड़ता है घाटा, स्टडी में हुआ खुलासा | Every company loss its 9 days productivity due to period pain leave | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

पीरियड्स में होने वाले दर्द के कारण कंपनियों को झेलना पड़ता है घाटा, स्टडी में हुआ खुलासा

शोध में हुआ खुलासा हर साल महिलाएं पीरियड्स की वजह से लेती हैं 9 दिन की छुट्टी
यूनाइटेड किंगडम स्थित इस समूह की नीति पर कंपनियों को काम करने की ज़रुरत

Jul 11, 2019 / 01:35 pm

Priya Singh

Every company loss its 9 days productivity due to period pain leave

पीरियड्स में होने वाले दर्द से हर कंपनी को होता है घाटा, जानें स्टडी में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि महिलाओं को पीरियड्स से होने वाले दर्द ( Period Pain ) से हमारे समाज पर खासा असर पड़ रहा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, कार्यालयों और स्कूलों में काम करने वाली महिलाओं को पीरियड्स में हो रही परेशानियों की वजह से संसथान को सालभर में करीब 9 दिन का घाटा ( lost productivity ) होता है। शोधकर्ताओं ने 32,748 डच महिलाओं पर एक सर्वे किया। इन महिलाओं की उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच थी। स्टडी के दौरान पता चला कि पीरियड्स में हो रही दिक्कत की वजह से वे काम से छुट्टियां ले रही हैं। बता दें कि इस स्टडी को presenteeism नाम दिया गया है।

Every company

स्टडी के मुताबिक, 14 प्रतिशत महिलाओं ने काम से छुट्टी ली जिसमें से 3.5 प्रतिशत ने बताया कि यह तब हुआ जब वो अपने पीरियड्स के दिनों से गुज़र रही थीं। 81 प्रतिशत डच महिलाओं ने कहा कि उनके काम में आई कमी का कारण कुछ हद तक मासिक धर्म ( menstrual cycle ) है। यहां औसतन महिलाएं सालभर में 9 दिनों की छुट्टी पीरियड्स की वजह से लेती हैं।

period pain leave
अभी भी लोग नहीं करना चाहते इस विषय पर बात

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल British Medical Journal में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, जिन महिलाओं ने काम से छुट्टी ली उन्होंने अपने पीरियड्स के बारे में न बताकर कोई और वजह देकर छुट्टी ली। केवल 5 में से 1 महिलाओं ने अपने बीमार होने की सही वजह बताई। बता दें कि 21 वीं सदी के दो दशक बीतने के बाद भी आज तक लोग पीरियड्स के विषय में बात करने से कतराते हैं। नीदरलैंड के रेडबड यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की गाइनोक्लोजिस्ट थियोडूर का कहना है कि “काम पर पीरियड्स के लक्षणों के प्रभाव के बारे में अधिक से अधिक खुलेपन की ज़रुरत है, और कंपनियों को अपनी महिला कर्मचारियों से इस बारे में अधिक खुला रहने की भी ज़रुरत है।”

Period pain linked to nearly 9 days of lost productivity for a woman in a year

कई देश ऐसे हैं जहां महिलाएं अपनी इस दिक्कत के बारे में बात नहीं कर पाती हैं छुट्टी लेने की बात तो दूर है। वहीं दुनिया का कुछ हिस्सा ऐसा भी है जहां कंपनी की तरफ से महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में आराम दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर यूनाइटेड किंगडम स्थित एक समूह पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को आराम देने के लिए उन्हें उस दिन अपने काम करने का समय खुद चुनने, घर से काम करने या फिर छुट्टी लेने की इजाज़त देता है।

Home / Science & Technology / पीरियड्स में होने वाले दर्द के कारण कंपनियों को झेलना पड़ता है घाटा, स्टडी में हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो