विज्ञान और टेक्नोलॉजी

अंतरिक्ष में विस्फोट कराने की तैयारी में नासा, बना रही ऐसा यान

2022 में भेजेगा अपना यान नासा
धूमकेतु से टकराने के लिए किया जा रहा है खासतौर पर इस यानको तैयार
ऐसा परीक्षण पहली कर रहा है नासा

नई दिल्लीMay 12, 2019 / 07:03 pm

Deepika Sharma

अंतरिक्ष में विस्फोट कराने की तैयारी में नासा, बना रही ऐसा यान

नई दिल्ली। पिंड़ों और ग्रहों के आपसी टकराव या उनमें चल रहीं गतिविधियों का पता लगाने के लिए उपग्रहों को अंतरिक्ष ( space ) में भेजा जाता रहा है। लेकिन नासा (nasa ) सन 2022 में अपना एक ऐसा यान अंतरिक्ष में भेजने वाली है, जो वहां जाकर विस्फोट करेगा।
देश में बढ़ रही है पियक्कड़ों की संख्या, अध्ययन में हुआ खुलासा

इस विस्फोट के माध्यम से धरती ( earth )से टकराने वाले पिड़ को उसकी दूरी पर ही खत्म कर दिया जाएगा। यह असल में खगोलीय रक्षा तकनीक ( tecnology ) का प्रर्दशन होगा।
 

नासा ने इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि यह एक तरह का छोटा-सा परीक्षण है। डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (डीएआरटी) के माध्यम से पहली बार धरती से सीधा निशाना डिडिमॉस पर लगाने का अवसर मिलेगा। यह धूमकेतू धरती के करीब आ रहा है। परीक्षण में नासा का यान धूमकेतु के बाइनरी एस्टेरॉयड सिस्टम में चंद्रमा के आकार के टुकड़े को अपना निशाना बनाएगा। हालांकि इससे धरती को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं हैं। नासा का यह परीक्षण करने का मकसद सिर्फ इतना है कि भविष्य में कभी भी कोई पिंड धरती की तरफ अचानक आता है, तो वैज्ञानिक सीधा धरती से अंतरिक्ष की ओर निशाना भेद सके।
वैज्ञानिकों का दावा : प्राकृति के लिए नहीं किया ये काम तो हो जाएगा सब खत्म

नासा के अनुसार इस मिशन को 2021 में लॉन्च किया जाएगा। डीएआरटी सौर ऊर्जा से संचालित होता है। नासा इस बात पर खास तौर पर ध्यान रखेगी कि परीक्षण के समय धुमकेतु की धरती से दूरी 1 करोड़ 10 लाख किमी हो।

Home / Science & Technology / अंतरिक्ष में विस्फोट कराने की तैयारी में नासा, बना रही ऐसा यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.