scriptइजरायल की मदद से बनाए गए प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण | Indian Navy test-fires missile developed with Israel | Patrika News

इजरायल की मदद से बनाए गए प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

Published: Dec 30, 2015 09:42:00 am

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को लंबी दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र (एलआरएसएएम) बराक 8 का पहली बार भारतीय युद्धपोत से परीक्षण किया

missile

missile

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने मंगलवार को लंबी दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र (एलआरएसएएम) बराक 8 का पहली बार भारतीय युद्धपोत से परीक्षण किया। इजरायल के सहयोग से तैयार इस प्रक्षेपास्त्र को बीते महीने इजरायल के नौसैनिक जहाज से सफल परीक्षण किया गया था।

भारत के डीआरडीओ और इजरायल के आईएआई इजरायल द्वारा विकसित एलआरएसएएम प्रणाली का परीक्षण मंगलवार को आईएनएस कोलकाता पर शुरू हुआ। भारतीय नौसेना ने बताया है कि यह परीक्षण बुधवार को जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो