scriptतकनीक जो आवाज़ से पहचान लेती है कोरोना संक्रमण | This Technology Can Allegedly Identify COVID-19 Through Your Voice | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

तकनीक जो आवाज़ से पहचान लेती है कोरोना संक्रमण

इसमें कोविड लक्षणों की विशेषताओं की पहचान करने के लिए व्यक्ति को 50 से 70 तक गिनती करने का निर्देश दिया जाता है।

जयपुरApr 04, 2021 / 04:42 pm

Mohmad Imran

वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा उपकरण जो आवाज से पहचान लेगा कोरोना वायरस

वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा उपकरण जो आवाज से पहचान लेगा कोरोना वायरस

हैल्थ तकनीक विकसित करने वाली एक कंपनी ने कोरोना वायरस की पहचान के लिए ऐसी तकनीक विकसित की है जिसमें सलाइवा देने की भी जरुरत नहीं है। यह तकनीक महज हमारी आवाज के सैंपल की जांचकर यह बताने में सक्षम है कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं? ‘वोकलिस’ नाम की यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित तकनीक महामारी के दौरान सरल समाधान लेकर आई है।
वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा उपकरण जो आवाज से पहचान लेगा कोरोना वायरस

512 विशेषताओं पर करती है जांच
हैल्थ को एआइ से जोडऩे वाली इस कंपनी की यह तकनीक किसी व्यक्ति की आवाज का इस्तेमाल करके कथित तौर पर कोरोना वायरस का अनुमान लगाती है। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है और केवल संबंधित व्यक्ति की आवाज का नमूना लेना होता है। इसके बाद तकनीक आवाज से जुड़ी 512 विशेषताओं की अपने डेटाबेस से जांच करती है। वह इनकी स्पेक्ट्रोग्राम द्वारा छवियों के रूप में अलग-अलग व्याख्या भी करती है।

वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा उपकरण जो आवाज से पहचान लेगा कोरोना वायरस

81.2 फीसदी है सटीकता
इसमें कोविड लक्षणों की विशेषताओं की पहचान करने के लिए व्यक्ति को 50 से 70 तक गिनती करने का निर्देश दिया जाता है। वोकलिस की सह-संस्थापक डॉ. शेडी हसन ने बताया कि यह तकनीक लोगों की गोपनीयता का सम्मान करती है। इसमें विभिन्न भाषाओं के 2 लाख 75 हजार से ज्यादा डेटा सेट हैं। इसकी एल्गोरिथम तकनीक की सटीकता 81.2 फीसदी है।

वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा उपकरण जो आवाज से पहचान लेगा कोरोना वायरस

Home / Science & Technology / तकनीक जो आवाज़ से पहचान लेती है कोरोना संक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो