scriptदो पहिया रक्षक दल से लैस हुए जिले के 15 पुलिस थाने | 15 police stations equipped with two wheel guard teams | Patrika News
सीहोर

दो पहिया रक्षक दल से लैस हुए जिले के 15 पुलिस थाने

सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ दो पहिया वाहन और सीहोर पुलिस पोर्टल की शुरुआत की गई

सीहोरSep 05, 2018 / 11:35 am

Satish More

police

15 police stations equipped with two wheel guard teams

सीहोर. तीसरी आंख के साथ अब हमारी पुलिस डिजीटल और आधुनिक हो गई है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ दो पहिया वाहन और सीहोर पुलिस पोर्टल की शुरुआत की गई। सुरक्षित सड़क और सुरक्षित यात्रा को लेकर एक सप्ताह जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को भोपाल आइजी जयदीप प्रसाद ने एसपी ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा को लेकर दो पहिया वाहन रैली को रवाना किया। एक सप्ताह तक हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट बांधने, शराब पी कर वाहन न चालाने, बिना लाइसेंस , दस्तावेज, बीमा वाहन न चलाने, ओवर स्पीड रोकने, ओवर लोडिंग वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने को लेकर जागरूक किया जाएगा।

 

अब दो पहिया वाहन भी डायल १०० की भूमिका निभाएगा। जिन दुर्गम इलाकों में चार पहिया वाहन नहीं पहुंच सकेगा, ऐसे क्षेत्रों में दो पहिया रक्षक दल तुरंत पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराएगा। यह रक्षक दल जिले के १५ थानों में तैनात किए गए। आईजी ने सभी वाहनों को अपने-अपने थाने रवाना किया। जल्द ही इन दो पहिया वाहनों को डायल १०० से जोड़ा जाएगा।

अब दो पहिया वाहन भी डायल १०० की भूमिका निभाएगा। जिन दुर्गम इलाकों में चार पहिया वाहन नहीं पहुंच सकेगा, ऐसे क्षेत्रों में दो पहिया रक्षक दल तुरंत पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराएगा। यह रक्षक दल जिले के १५ थानों में तैनात किए गए। आईजी ने सभी वाहनों को अपने-अपने थाने रवाना किया। जल्द ही इन दो पहिया वाहनों को डायल १०० से जोड़ा जाएगा।

वेबसाइट से घर बैठे मिलेगी मदद
सीहोर पुलिस अब ऑनलाइन भी नजर आएगी। वेबसाइट पर जाकर शिकायत और समाधान की जानकारी बैठे बिठाए मिल जाएगी। इसी के साथ सीएम हेल्प लाइन, एमपी पुलिस, इमरजेंसी नंबर, थाने की लोकेशन, थाने की सीमा, चरित्र सत्यापन सहित अन्य सुविधाए मिल सकेगी। कंट्रोल रूम में आइजी, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, एसपी राजेश चंदेल, एएसपी समीर यादव, आरटीओ अनुराग शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने वेबसाइट का शुभारंभ किया।

पार्किंग और नो एंट्री स्थान होंगे चिन्हित
कलेक्टर पथोड़े ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने पहल शुरू हो गई है। नपा से पार्किंग को लेकर स्थान चिन्हित करने निर्देश दिए गए है। एक माह में स्थानों का चयन कर पार्किंग और नो एंट्री जोन बनाए जाएगें। वही कोचिंग सेंटरों, दुकानों, कार्यालयों को पार्किंग को लेकर समझाइश भी दी जाएगी।

Home / Sehore / दो पहिया रक्षक दल से लैस हुए जिले के 15 पुलिस थाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो