scriptसीहोर जिले के 72 स्कूलों की मान्यता रद्द | 72 schools of Sehore district | Patrika News
सीहोर

सीहोर जिले के 72 स्कूलों की मान्यता रद्द

खेल मैदान, टॉयलेट तक के नहीं थे इंतजाम, नवीनीकरण के आवेदन के बाद जांच हुई तो खुली पोल।

सीहोरMay 20, 2018 / 09:48 am

वीरेंद्र शिल्पी

patrika

Farm Admission Fees Uniform Books Robbed Everywhere private schools

सीहोर. निर्धारित मापदंड को धता बताकर कई निजी स्कूल संचालक मनमानी कर पालकों की जेब ढीली करने में लगे हुए हैं। इन स्कूलों में सुविधा नजर नहीं आएंगी तो समस्या अनेक दिख जाएंगी। इसकी पोल शिक्षा विभाग द्वारा की गई जांच में उजागर हुई है। सीहोर जिले के चारों ब्लॉक से ७२ ऐसे निजी स्कूल मिले हैं, जिनको नियमों को ताक में रखकर चलाया जा रहा था। विभाग ने इनकी मान्यता को रद्द करने की कार्रवाई की है।

जिले में ७०१ निजी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम २००९ के तहत सभी निजी स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण हर साल शिक्षा विभाग करता है। नवीनीकरण को लेकर विभाग ने नियम बनाए हैं। इनके आधार पर भौतिक सत्यापन कर स्कूलों को मान्यता दी जाती है।

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने नवीनीकरण को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए थे। आवेदन के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की तो ७२ स्कूल ऐसे मिले, जिनमें मापदंड को दरकिनार कर सुविधा सिर्फ कागजों में दी जा रही थी।

इन स्कूल में टॉयलेट, खेल मैदान से लेकर अन्य सुविधा दूर तक नहीं थी। विभागीय अफसरों ने इन स्कूलों के मान्यता नवीनीकरण को अमान्य घोषित कर दिया है। सबसे ज्यादा कमी आष्टा ब्लॉक के ३० स्कूलों में मिली। सीहोर में १७, नसरूल्लागंज में १०, इछावर ब्लॉक में ११ स्कूल में नियम अनुसार कमियां पाई गई। इन स्कूलों में ऊंट के मुंह में जीरे के समान सुविधा थी।

यह होना चाहिए सुविधा
अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में स्टाफ, विषयमान शिक्षक, पर्याप्त मैदान, पेयजल व्यवस्था, बालक एंव बालिका के लिए टॉयलेट, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सुविधा, अग्रिशमन यंत्र के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं जरूरी हैं।
इन स्कूलों की मान्यता की अमान्य घोषित

सीहोर ब्लॉक-
सीहोर शहर में ड्रिम इंडिया स्कूल, सुल्तान मेमोरियल मिडिल स्कूल, यूनिक पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर, डोली पब्लिक स्कूल, इमानुअल स्कूल, अक्षत पब्लिक स्कूल हैं। इसी प्रकार रोशनी कान्वेंट सतपीपलिया, अंबिका पब्लिक सतरोनिया, भोपाल पब्लिक स्कूल संग्रामपुर, चन्द्रशेखर आजाद श्यामपुर, विश्व ज्योति ज्ञान मंदिर धबोटी, सेंट एंजल्स झरखेड़ा, प्रजेंटेशन कांवेंट पचामा, आशीष आदर्श गुड़भेला, न्यू कोजेंट पब्लिक स्कूल तकीपुर, न्यू गुरूकुल विद्या मंदिर सेवनिया हैं।
आष्टा ब्लॉक-
आष्टा नगर में स्कोलर्स यार्ड पब्लिक स्कूल, जागृति शिक्षा एकेडमी सेमनरी रोड, आयुष्मान एज्यूकेशन, आइपीएस एकेडमी, श्री सांइनाथ एकेडमी अलीपुर है। जावर में सेंट थामस एकेडमी, इंडस गलोबल पब्लिक, नालंदा पब्लिक स्कूल, श्री बाके बिहारी वैदिक स्कूल हैं। इसके अलावा जीवी इंटरनेशनल रोलागांव, आयुष्मान इंटरनेशनल स्कूल मैना, सांवरिया पब्लिक स्कूल कजलास, आष्टा वैली स्कूल बरखेड़ा, डेली पब्लिक स्कूल नानकपुर, मां शारदा कांवेंट स्कूल सामरदा, विशाल आदर्श श्यमापुरा टप्पा, शिवम पब्लिक स्कूल उदयपुर , न्यू काशी शोभाखेड़ी, जूनियर इंवेस्टर्स एकेडमी बागेर, उपलावदिया पब्लिक स्कूल छापर, गांधी पब्लिक स्कूल डोडी, श्रीराम विद्या मंदिर झिलेला, अभिलाषा कांवेंट भूपोड़, श्रीराम विद्या मंदिर खाचरोद, न्यू चिल्ड्रन होम डोडी, मां आशा एकेडमी करमनखेड़ी, श्री सांईनाथ एकेडमी पाड़लिया राम, एवरग्रीन इंग्लिश स्कूल मेहतवाड़ा, विजय स्कूल दुपाडिया, होली पैथ एकेडमी फूडरा है।
इछावर ब्लॉक-
जेपी स्मृति माध्यमिक स्कूल नरसिंहखेड़ा, विद्या निकेतन स्कूल खेरी, सनराइज कांवेंट स्कूल भाउखेड़ी, आदर्श बाल विद्या मंदिर कल्याणपुरा, न्यू ज्ञान स्थली एकेडमी खेरी, दिव्य दर्शन एकेडमी चैनपुरा, आरकेएस एकेडमी गोलूखेड़ी, स्वामी विवेकानन्द आदर्श स्कूल ब्रिजशनगर, यूनिवर्सल को एजूकेशन एकेडमी ब्रिजशनगर है।
बुदनी ब्लॉक-
नसरूल्लागंज से एवीएम इंटरनेशनल स्कूल, मां उर्मिला देव, मां नर्मदा देवी हैं। इसके अलावा दीक्षा एकेडमी गुलरपुरा, तेजस्वी पब्लिक स्कूल रतीबड़, होली पाइंट एकेडमी छिदगांव, न्यू इरा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा, एलएनसीटी स्कूल लाड़कुई, न्यू आइडियल कैरियर सिंहपुर, ज्ञान स्थली एकेडमी लाड़कुई है। बुदनी से ज्ञान स्थली एकेडमी, श्री सांई इंग्लिश मीडियम, स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल हैं। वहीं गायत्री विद्या मंदिर सलकनपुर है।
नोट- जिले के चारों ब्लॉक में बताई गई निजी स्कूलों की जानकारी शिक्षा विभाग के अनुसार है।
मापदंड पर नहीं उतरे खरे
-मान्यता नवीनीकरण को लेकर ऑनलाइन आवेदन आए थे। आवेदनों के आधार पर मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कराया था। इसमें ७२ स्कूलों में तय मापदंडों के आधार पर सुविधाएं नहीं मिली है। -एसपी त्रिपाठी, डीईओ सीहोर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो