scriptvirus news: खतरनाक वायरस को लेकर अलर्ट जारी , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश | Alert on Nipah virus, Health Department not advised to come in contact | Patrika News
सीहोर

virus news: खतरनाक वायरस को लेकर अलर्ट जारी , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

लक्षण दिखने पर अस्पाल में इलाज कराने का भी कहा

सीहोरJun 12, 2019 / 03:36 pm

Anil kumar

rajasthan grip in zika

swine flu

सीहोर। खतरनाक निपाह वायरस को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बीमारी से बचने सावधानी बरतने की बात कहीं गई है। वहीं संक्रमित चमगादड़ के संपर्क में भी नहीं आने का कहा गया है।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निपाह वायरस एक संक्रामक व उभरती हुई जूनोटिक बीमारी है। पिछले वर्ष केरल से निपाह के प्रकरण और मौत के मामले सामने आए थे। यह बीमारी ऐसे लोगों को होती है जो संक्रमण चमगादड़ के कुतरे फल को ग्रहण करने कर लेते है।
यह रखें सावधानियां

1. चमगादड़ों की लार या पेशाब के संपर्क में न आएं

2. संक्रमित इंसानों और पशुओं खासकर सुअरों के संपर्क में न आएं

3. पेड़ से नीचे गिरे फलों को खाने से बचें
4. निपाह वायरस के अधिक प्रभाव वाले इलाकों में नहीं जाएं

5. इस्तेमाल में नहीं लाए जा रहे कुओं में पर जानें से बचें

6 केरल सहित उसके पड़ोसी राज्यों से आने वाले फल जैसे केला, आम व खजूर खाने से परहेज करें
7. फलों को पोटाश वाले पानी में धोकर खाएं

8. निपाह वायरस के लक्षण पाए जाने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं


ऐसा दिखता है बीमारी का असर
सीएमएचओ ने बताया कि इस वायरस बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ , बेचैनी, सुस्ती, बेहोशी और उल्टी दस्त शामिल है। संदिग्ध लक्षणों वाले मरीज मिले तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर इलाज कराएं। इसे लेकर सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ को निर्देशित किया कर संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल इसकी सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

इधर अस्पताल में जारी है भीड़
मौसमी बीमारियों का प्रकोप चलने से जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों की भीड़ जारी है। इसमें पलंग संख्या कम होने से एक पलंग पर दो से तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Home / Sehore / virus news: खतरनाक वायरस को लेकर अलर्ट जारी , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो