scriptश्रद्धालु 40 दिन करेंगे परिक्रमा यात्रा, हुई शुरूआत | Devotees will do Parikrama Yatra for 40 days, beginning | Patrika News
सीहोर

श्रद्धालु 40 दिन करेंगे परिक्रमा यात्रा, हुई शुरूआत

देहरी घाट पर होगा परिक्रमा यात्रा का समापन

सीहोरNov 08, 2019 / 01:17 pm

Anil kumar

परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ

परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ

सीहोर.
शाजापुर-सीहोर जिले की सीमा पर स्थित पार्वती अजनाल नदी संगम सिद्ध तीर्थ स्थल देहरी घाट से पहली बार मां पार्वती की संपूर्ण परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया गया। सिद्ध तीर्थ पर गुरूवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिक्रमा यात्रा का समापन संगम स्थान चम्बल से पार्वती उद्गम स्थल सिद्धिकगंज मगरदा डैम होती हुई देहरी घाट पर होगा। परिक्रमा यात्रा में शामिल श्रद्धालु 40 दिन में कई किमी की दूरी तय करेंगे। इस अवसर पर पूर्व माता मंदिर समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस, सचिव मुरलीधर शर्मा, सुनील मेवाड़ा, अजब सिंह आदि उपस्थित थे।

जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है- विधायक राय
श्यामपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय कलां उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय थे। क ार्यक्रम का शुभारंभ विधायक, प्रचार्य गीतिका शर्मा, उप प्राचार्य रीता खत्री ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें समूह गान, एकल गीत एवं चित्रकला के लिए हर स्कूल से 12 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जीवन में अनुशासन होना जरूरी है। इस मौके पर संगीत शिक्षक संजय भट्ट, डॉ. अरविंदसिंह ठाकुर, रुपेश लाल, संघमित्रा अखिलेश दुबौलिया, विनय सपरे, अर्चना मुखर्जी, शाहबानो खान, परमेश्वर भट्ट आदि थे।

छात्रों को बताया स्काउट गाइड का महत्व
सीहोर. शासकीय हाईस्कूल पचामा में स्काउट व गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें प्राचार्य डॉ. अनिता बडग़ुर्जर ने स्काउट व गाइड की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेना में स्काउट शब्द का अर्थ गुप्तचर होता है। स्काउट को सेना के सीमित क्षेत्र से खींचकर जनसाधारण तक के बालक बालिकाओं तक लाने का एकमात्र श्रेय लार्ड बेडेन पावेल को है। इस अवसर पर सूरज परमार, राघवेंद्र दीक्षित, बरखा मिश्रा, वंदना व्यास, शकुन मालाकार, कैलाशनारायण आदि थे।

Home / Sehore / श्रद्धालु 40 दिन करेंगे परिक्रमा यात्रा, हुई शुरूआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो