scriptDistrict Hospital and Paras Residents Association at the forefront of | स्वच्छता के मामले में जिला अस्पताल और पारस रहवासी संघ सबसे आगे | Patrika News

स्वच्छता के मामले में जिला अस्पताल और पारस रहवासी संघ सबसे आगे

locationसीहोरPublished: Jan 15, 2022 05:29:10 pm

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

नगर पालिका सीहोर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए अयोजित की प्रतियोगिता के पुरस्कार विवरण

स्वच्छता के मामले में जिला अस्पताल और पारस रहवासी संघ सबसे आगे
स्वच्छता के मामले में जिला अस्पताल और पारस रहवासी संघ सबसे आगे,स्वच्छता के मामले में जिला अस्पताल और पारस रहवासी संघ सबसे आगे,स्वच्छता के मामले में जिला अस्पताल और पारस रहवासी संघ सबसे आगे

सीहोर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिका निरंतर जागरुकता कार्यक्रम कर रही है। पिछले महीने नगर पालिका ने शहर में अलग-अलग 10 विद्या में स्वच्छता प्रतियोगिता कराई, जिसके विजेताओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। सबसे स्वच्छ हॉस्पिटल का पुरस्कार नगर पालिका की तरफ से जिला अस्पताल को दिया गया है और सबसे स्वच्छ सहरवासी संघ पारस विहार बना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.