तीन घंटे कतार में खड़े रहे किसान, तब कहीं मिला एक बोरी यूरिया
जिले में खत्म नहीं हो रहा यूरिया का संकट

सीहोर.
जिले में यूरिया का संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। यूरिया लेने किसान जहां इध-उधर भटक रहे हैं तो सोसायटियों मेें कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। बुधवार को फिर इस तरह का ही नजारा कृषि उपज मंडी में देखने को मिला। जब एक बोरी यूरिया के लिए तीन घंटे तक किसानों को परेशानी उठाना पड़ी। उसके बावजूद खाद नहीें मिला तो खाली लौटना पड़ा।
मंडी स्थित एमपी स्टेट एग्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेंटर पर सुबह से ही किसान यूरिया लेने पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह 11 बजे उनकी भीड़ केंद्र पर लंबी कतार में बदल गई। किसानों ने बताया कि लंबी लाइन में तीन घंटे तक खड़ा होने के बाद भी सिर्फ एक बोरी यूरिया खाद दिया जा रहा है। यह फसल के हिसाब से काफी कम है। मजबूरी में बाजार से मंहगे भाव में खाद लाकर काम चलाना पड़ेगा। इससे नुकसान उठाना पड़ेगा।
तो खराब हो जाएगी फसल
किसानों ने बताया कि बोवनी के बाद गेहूं फसल में सिंचाई करने से पहले यूरिया की जरूरत लग रही है। यूरिया नहीं मिलने से फसल पीली पड़कर खराब होने लगी है। ऐसे में यूरिया की किल्लत दूर नहीं हुई तो फसल आंखों के सामने ही खराब हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नसरूल्लागंज की सोसायटी में इसी तरह की भीड़ देखने को मिली थी।
पर्याप्त आ रहा है यूरिया
यूरिया की रैक लगातार आ रही है। बुधवार को भी 2600 एमटी यूरिया आया है, जिसे सोसायटियों में भेजा जा रहा है।
एसएस राजपूत, डीडीए सीहोर
अब पाइए अपने शहर ( Sehore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज