scriptसफाई कर सड़क पर छोड़ा मलवा शिकायत के बाद भी नहीं हटाया | Ignoring the municipality for three days | Patrika News
सीहोर

सफाई कर सड़क पर छोड़ा मलवा शिकायत के बाद भी नहीं हटाया

आमजन, दुकानदारों को उठाना पड़ रही है परेशानी, तीन दिन से नगर पालिका कर रही अनदेखी
 

सीहोरSep 23, 2018 / 05:51 pm

Manoj vishwakarma

patrika news

सफाई कर सड़क पर छोड़ा मलवा शिकायत के बाद भी नहीं हटाया

सीहोर. सफाई के दौरान नालियों से निकले मलबे को उठाने की बजाए नगर पालिका अमला सड़क ही छोड़ गया है।इस गंदगी से आमजन से लेकर आसपास के दुकानदार परेशानी उठा रहे हैं।उनका जीना दुश्वार हो गया है।तीन दिन से लगातार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई नुमाइंदा उनकी समस्या को दूर करने नहीं पहुंचा है।इससे उनमें आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
शहर के बस स्टैंड से आनंद डेयरी जाने वाली सड़क व्यस्तम मार्ग में आती है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती हैतो इस सड़क के किनारे ही कई दुकानों का संचालन भी हो रहा है।सड़क के साइड से निकली नालियों की नपा अमले ने सफाई की थी।साफ सफाई के दौरान निकली गंदगी को उठाकर ले जाना अमले ने मुनासिब नहीं समझा।इस गंदगी को छोड़कर वह चले गए। उसके बाद से ही इसे हटाने दुकानदार नपा के अफसर, कर्मचारियों को अवगत करा रहे हैं।बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गंदगी से फैल रही बदबू के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।मच्छरों का अलग प्रकोप बढ़ गया है।इससे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा गया है।
नागरिकों ने बयां किया दर्द

मोबाइल दुकानदार राजेश पंवार ने बताया कि दुकान के सामने गंदगी पड़ी होने से उनका बैठना दुख भरा साबित हो रहा है।गंदगी को देखकर ग्राहक भी लौटकर जा रहे हैं। शिकायत को भी अनदेखा कर दिया है।राहुल सेन ने बताया कि नगर पालिका स्वच्छता अभियान की बात तो करती है, लेकिन उस पर अमल नहीं करती है।ऐसा होता तो शायद तीन दिन से इस तरह की स्थिति नहीं बनती। संदीप शर्मा का कहना है कि मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके अनदेखी की जा रही है। अमित शर्मा ने बताया कि नालियों की गंदगी को साफकरने शिकायत की थी। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया। उल्लेखनीय हैकि इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है।
इनका कहना है

नगर पालिका का पूरा अमला गणेश विसर्जन में लगा है।सड़क पर पड़े मलबे को सोमवार को हटा दिया जाएगा।

नीरज श्रीवास्तव, सीएमओ नपा सीहोर

Home / Sehore / सफाई कर सड़क पर छोड़ा मलवा शिकायत के बाद भी नहीं हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो