scriptआईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते पांच आरोपी गिरफ्तार | patrika sehore news | Patrika News
सीहोर

आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते पांच आरोपी गिरफ्तार

बुदनी पुलिस ने की कार्रवाई, राजस्थान रायल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में लगे थे 15 लाख रुपए

सीहोरApr 18, 2019 / 12:24 pm

Kuldeep Saraswat

sehore

आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते पांच आरोपी गिरफ्तार

सीहोर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी पुलिस को सीहोर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुदनी में खेत पर बनी एक टपरिया से आईपीएल क्रिकेट मैच में 15 लाख रुपए का सट्टा खेलते पांच युवक गिरफ्तार किए हैं। आरोपी राजस्थान रायल एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से लेपटॉप, 16 नोकिया मोबाइल किट और 19 दूसरी कंपनियों के मोबाइल व पांच हजार रुपए की नगदी जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 8.30 बजे बुदनी में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा चलने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर बुदनी पुलिस को सक्रिय किया और तस्दीक की गई तो पता चला कि पांच युवक पूरे सेटअप के साथ सट्टा खिला रहे हैं। तत्काल पुलिस ने बुदनी के ऊंचााखेड़ा में महेश पटेल के खेत पर बनी टपरिया में दबिश दी और घेराबंदी कर पांच आरोपी सचिन पिता कमलेश निवासी होशंगाबाद, प्रदीप राय पिता रमेशचन्द्र राय निवासी इंदौर, राजेश पिता सीताराम निवासी होशंगाबाद, अनिल सोने और सुरेश सौने निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 नोकिया मोबाइल किट पेटी, 19 दूसरी कंपनियों के मोबाईल, एक लेपटाप, एक एलईडी सेटअप बॉक्स, पेन ड्राइव, लीड पेन एवं 15 लाख 80 हजार 235 का लेखा जोखा और पांच हजार रुपए की नगदी जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मालूम हो, सीहोर जिले में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खाईबाजी की यह पहली कार्रवाई है।

Home / Sehore / आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते पांच आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो