scriptपान चौराहे पर सड़क धसकने से फंसा ट्रक, पांच घंटे बद रहा ट्रैफिक | patrika sehore news | Patrika News
सीहोर

पान चौराहे पर सड़क धसकने से फंसा ट्रक, पांच घंटे बद रहा ट्रैफिक

सीवेज लाइन डालने के बाद घटिया किया गया है सड़कों का मेंटेनेंस

सीहोरMay 10, 2019 / 04:33 pm

Kuldeep Saraswat

sehore

पान चौराहे पर सड़क धसकने से फंसा ट्रक, पांच घंटे बद रहा ट्रैफिक

सीहोर. सीवेज लाइन बिछाने के बाद सड़कों का मेंटेनेंस कितना घटिया किया गया है, इसकी खोल गुरुवार को फिर से खुल गई। पान चौराहे के पास से एक सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक निकल रहा था। लोडिंग गाड़ी के दबाव से सीवेज लाइन बनाने के बाद बनाई गई सड़क धसक गई। सड़क धसकने से ट्रक के एक पहिया फंस गया। ट्रक तिरछा हो गया, इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टला है। इससे पहले भी शहर में कई बार ऐसी स्थिति बनी है। सीवेज लाइन डालने के बाद सड़कों का निर्माण इतना घटिया किया गया है कि आधे से ज्यादा शहर की सड़कें खराब हो गई हैं।

सीवेज लाइन डालने के बाद सड़कों का मेंटेनेंस घटिया किया गया है, इसकी एक रिपोर्ट बुधवार को पत्रिका ने प्रकाशित की। शहरवासियों ने सुबह रिपोर्ट पड़ी और कुछ देर बाद ही पान चौराहे पर सड़क धसकने के कारण ट्रक फंसने की खबर मिल गई। शहर में ऐसी करीब 16 सड़क हैं, जो धसक नहीं हैं। इन सड़कों से लोडिंग और भारी वाहनों का निकलना खतरे से खाली नहीं है। शहर की खराब सड़क एक तरफ हादसों को आमंत्रण दे रही हैं और दूसरी तरफ अफसर और जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।


यहां भी हो सकता है ऐसा ही हादसा
एक सड़क से स्वामी नारायण मंदिर से शुगर फैक्ट्री को जोडऩे वाली खराब है। इस सड़क पर त्यागी बाबा मंदिर के पास करीब 10 फीट लंबा गड्ढा हो गया है। यहां पर सड़क धसक गई है। इसी प्रकार इंग्लिशपुरा रोड भी कई जगह धसकने लगी है। जयसवाल हॉस्पिटल से इंग्लिशपुरा को जोडऩे वाली सड़क जैन मंदिर के सामने धसकने लगी है। मॉडल सड़क भी आनंद डेयरी से पहले थाने के गेट के सामने खराब हो गई है। इस सड़क पर सीवेज चेंबर के पास गहरा गड्ढा हो गया है।

निर्माण एजेंसी की मनमानी, दस करोड़ से ज्यादा का काम
सीवेज लाइन डालने के बाद सड़क मेंटेनेंस और निर्माण कार्य पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होने की बात नगर पालिका के अफसर कह रहे हैं। नगर पालिका ने सड़क मेंटेनेंस पर इतनी मोटी रकम खर्च कर दी और शहर की आधी से ज्यादा सड़क खराब पड़ी हैं। निर्माण एजेंसी सड़कों के मेंटेनेंस कार्य को लेकर गंभीर नहीं है। शहर में कई सड़क तो अभी भी ऐसी हैं जिनका निर्माण सीवेज लाइन बिछने के बाद अभी तक नहीं हुआ है।
वर्जन…
– सीवेज लाइन डालने के बाद निर्माण एजेसी ने सभी सड़कों का मेंटेनेंस किया है। करीब 15 सड़क मेंटेनेंंस के बाद खराब हो गई हैं। इन सड़कों का फिर से मेंटनेंस करने नोटिस जारी कर दिया गया है।
अमरसत्य गुप्ता, सीएमओ नगर पालिका सीहोर

Home / Sehore / पान चौराहे पर सड़क धसकने से फंसा ट्रक, पांच घंटे बद रहा ट्रैफिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो