scriptये हैं सीहोर जिले के गौरव, प्रदेश की मैरिट में मिला है स्थान | patrika sehore news | Patrika News
सीहोर

ये हैं सीहोर जिले के गौरव, प्रदेश की मैरिट में मिला है स्थान

बेटों पर इस साल भी भारी पड़ी बेटियां, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

सीहोरMay 16, 2019 / 12:24 pm

Kuldeep Saraswat

sehore

ये हैं सीहोर जिले के गौरव, प्रदेश की मैरिट में मिला है स्थान

सीहोर. एमपी बोर्ड हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित हो गया है। सीहोर से 12वीं की प्रदेश मैरिट में सीहोर के शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल के मनीष रघुवंशी ने 8वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं 10वीं की प्रदेश मैरिट सीहोर के चार स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।

जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा में 18 हजार 375 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 10 हजार 823 उत्तीर्ण हुए हैं। हायर सेकंडरी की परीक्षा में दर्ज 10 हजार 265 बालकों में से 5 हजार 544 ने सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार दर्ज 8 हजार 110 बालिकाओं में से 5 हजार 279 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं। बालकों का प्रतिशत 54.10 रहा है, वहीं बालिकाओं का 65.09 फीसदी तक पहुंच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल में दर्ज 21 हजार 306 विद्यार्थियों में से करीब 13 हजार 2018 उत्तीर्ण हुए हैं। यहां पर बालक 11 हजार 471 में से 6 हजार 745 और 9 हजार 835 बालिकाओं में से 6 हजार 473 ने सफलता प्राप्त की हैं।

sehore pic

10वीं में प्रदेश के टॉपर
नाम : दीपिका मिश्रा
पिता का नाम : पुष्पेन्द्र मिश्रा
कक्षा: 10वीं
अंक : 490/500
स्थान : प्रदेश में 9वां
श्रेय : माता-पिता और टीचर
लक्ष्य : 12वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी।

नाम : आंचल शर्मा
पिता का नाम : अजय शर्मा
कक्षा: 10वीं
अंक : 490/500
स्थान : प्रदेश में 9वां
श्रेय : माता-पिता और टीचर
लक्ष्य : एक सफल इंजीनियर बनकर देश सेवा।

नाम : आरती मीना
पिता का नाम : कैलाश प्रसाद
कक्षा: 10वीं
अंक : 489/500
स्थान : प्रदेश में 10वां
श्रेय : माता-पिता
लक्ष्य : डॉक्टर बन पीडि़तों की सेवा।

नाम : जय जाट
पिता का नाम : विष्णुप्रसाद जाट
कक्षा: 10वीं
अंक : 493/500
स्थान : प्रदेश में 6वां
श्रेय : माता-पिता और टीचर
लक्ष्य : एक अच्छा अफसर बनकर देश सेवा के साथ समाजसेवा।

दो फीसदी गिरा हाईस्कूल का रिजल्ट
सीहोर जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट दो प्रतिशत गिरा है, वहीं हायर सेकंडरी के में छह फीसदी का उछाल आया है। बीते तीन साल की तरह इस बार भी बेटों पर बेटियां भारी रही हैं। इस बार जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 62.69 प्रतिशत और हायरसेकंडरी का करीब छह प्रतिशत बढ़कर 59.31 प्रतिशत रहा है।

Home / Sehore / ये हैं सीहोर जिले के गौरव, प्रदेश की मैरिट में मिला है स्थान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो