सीहोर

झाड़फूंक से आराम नहीं मिला तो शराब के नशे में कर दी वृद्ध दंपति की हत्या

आरोपी ने झाड़फूंक के लिए वृद्ध को दिए थे पैसे, आराम न मिलने पर शराब के नशे में पैसे वापस लेने पहुंचा और पति-पत्नी की ले ली जान..

सीहोरMay 22, 2021 / 07:10 pm

Shailendra Sharma

सीहोर. रेहटी थाना क्षेत्र के कावड़ गांव में हुई वृद्ध पति-पत्नी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह पूरा मामला झाडफ़ूक से जुड़ा हुआ निकला है। आरोपी ने वृद्ध को शरीर में दर्द होने पर झाड़फूंक कर ठीक करने पैसे दिए थे, जब आराम नहीं हुआ तो वृद्ध ने पैसे वापस लौटाने की बात कही, जिसे लेकर विवाद हुआ और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में था।

 

ये भी पढ़ें- बारातियों के स्वागत में पहुंची पुलिस, पहले दी सजा और फिर दिया गिफ्ट

 

18 मई को मिली थी वृद्ध दंपति की लाश
रेहटी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 18 मई 2021 को गांव कावड़ में रामूलाल (70) पिता अनसिंह बारेला और उसकी पत्नी शनिबाई बारेला (65) का शव घर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शव की हालत देख दो-तीन दिन पहले हत्या होने का सामने आया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी एसएस चौहान ने भी 19 मई को घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान एसपी ने स्थानीय पुलिसकर्मियों को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिए थे। रेहटी पुलिस ने इधर-उधर जांच पड़ताल कर कर रही थी, तभी सामने आया कि गांव नाईडू भड़कुल निवासी आरोपी हरि सिंह (29) पिता छोटेलाल बारेला की इस मामले में संदिग्ध भूमिका है। पुलिस ने युवक को पांगरा गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया ।

 

ये भी पढ़ें- वैक्सीन का बहिष्कार : एकजुट हुआ गांव, बोला- ‘जब तक पानी नहीं तब तक वैक्सीन नहीं’

 

दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपी हरि सिंह बारेला ने पूछताछ में बताया कि मृतक रामूलाल बारेला पडि़हारी (झाड़फूंक) का काम करता था। शरीर में दर्द होने के कारण वह रामूलाल के पास गया तो उसने झाड़फूंक करने पैसे लिए, पर जब आराम नहीं हुआ तो 15 मई की रात को वह रामूलाल के पास गया और जितने पैसे दिए उसे वापस लौटाने की बात कही। इसी को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। आरोपी हरि सिंह ने शराब के नशे में धूत होकर रामूलाल पर पत्थर और कुल्हाड़ी की मुंदाल से हमला कर हत्या कर दी। शनि बाई ने विरोध किया तो उसे भी पत्थर, कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग की कुल्हाड़ी, पत्थर को जब्त कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।

 

देखें वीडियो- सर्वे की आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार कर रही नर्स को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

Home / Sehore / झाड़फूंक से आराम नहीं मिला तो शराब के नशे में कर दी वृद्ध दंपति की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.