scriptपीडब्ल्यूडी करा रहा निर्माणाधीन सड़कों पर पैचवर्क | PWD making patchwork on construction roads | Patrika News
सीहोर

पीडब्ल्यूडी करा रहा निर्माणाधीन सड़कों पर पैचवर्क

सरकारी पैसों की बर्बादी, वर्षों से जर्जर पड़ी सड़कों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान जहां पैदल चलना भी  मुश्किल

सीहोरOct 07, 2016 / 12:20 am

Bharat pandey

sehore

sehore

सीहोर। मिस्टर! पीडब्ल्यूडी ईई, ये सरकारी पैसे की बर्बादी है…यदि शहर के आला-अफसर और नेता सरकारी पैसे के प्रति गंभीर होते तो शायद इसी प्रकार के शब्दों में पीडब्ल्यूडी ईई सतीश शर्मा से सवाल-जबाव करते सुनाई देते। पीडब्ल्यूडी बारिश के बाद शहर की उन तीन सड़कों पर पैंचवर्क कर रही है, जिनके टैंडर होकर निर्माण एजेंसियों ने काम शुरू कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का तो पैचवर्क कराया जा रहा है, लेकिन उन सड़कों की मरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो वर्षों से जर्जर हैं। इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल है।

जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी पुराने स्टेट हाईवे इंदौर-भोपाल रोड पर इंदौर नाके से फंदा फाटक तक पैचवर्क किया जा रहा है। पैचवर्क में छोटे-बड़े 100 गड्ढों को भरने पर एक लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इंदौर-भोपाल रोड पर पीडब्ल्यूडी पैचवर्क करा रही है, वहीं निर्माण एजेंसी ने इसी सड़क के निर्माण के लिए इंदौर नाके की ओर से साइड की सफाई और पेड़ काटना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी सीहोर-श्यामपुर मार्ग का पैचवर्क भी करा रही है। इस सड़क का निर्माण कार्य भी दोराहा जोड़ से सीहोर की तरफ करीब सात किलो मीटर क्षेत्र में चल रहा है। इसी प्रकार जमोनिया रोड पर भी पडब्ल्यूडी पैचवर्क करा रही है, 40 किलो मीटर की इस सड़क पर भी निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है। पीडब्लयूडी निर्माणाधीन सड़कों पर पैचवर्क करा रही है, वहीं जर्जर सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर काहिरी रोड और चांदबड-कालापीपल रोड जर्जर हालत में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो