scriptपटाखों की लाइसेंस फीस जमा करवाने के निर्देश | Crackers instructions to transfer the license fee | Patrika News
जयपुर

पटाखों की लाइसेंस फीस जमा करवाने के निर्देश

दीपावली पर पटाखों की अस्थायी दुकाने लगाने के लिए तीन सौ से ज्यादा  आवेदन
में से ढाई सौ आवेदकों की पुलिस रिपोर्ट आई है। जिन आवेदकों की पुलिस
रिपोर्ट आ गई है उनको फीस जमा करने के जिला कलक्टर के स्तर पर मंगलवार को
निर्देश जारी हो गए हैं। अब तक 50 आवदेकों ने फीस जमा करवा दी है। जिला
प्रशासन की ओर से अभी तक एक भी लाइसेंस जारी नहीं किया जा सका है। इस बीच
मंगलवार को 20 नए आवेदन भी आए हैं। इन आवेदनों को भी सूची में शामिल कर
लिया गया है।

जयपुरNov 03, 2015 / 05:05 pm

Hem Sharma

दीपावली पर पटाखों की अस्थायी दुकाने लगाने के लिए तीन सौ से ज्यादा आवेदन में से ढाई सौ आवेदकों की पुलिस रिपोर्ट आई है।

जिन आवेदकों की पुलिस रिपोर्ट आ गई है उनको फीस जमा करने के जिला कलक्टर के स्तर पर मंगलवार को निर्देश जारी हो गए हैं।

अब तक 50 आवदेकों ने फीस जमा करवा दी है। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक एक भी लाइसेंस जारी नहीं किया जा सका है।

 इस बीच मंगलवार को 20 नए आवेदन भी आए हैं। इन आवेदनों को भी सूची में शामिल कर लिया गया है।

पटाखों की दुकानों का अस्थायी लाइसेंस जारी करने के लिए जिला प्रशासन में कोई सक्षम अधिकारी नहीं है।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) सक्षम अधिकारी हैं, परन्तु उनका मुख्यालय अभी श्रीडूंगरगढ़ कर रखा है। सिटी मजिस्ट्रेट छुट्टी पर चल रहे हैं। वैसे भी 15 दिनों के लिए दिए जाने वाले लाइसेंस में कार्रवाई देरी में देरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो