scriptसीहोर ने गोल की बरसात, छिंदवाड़ा को 14-0 से हराया | Sehore rained a goal, beat Chhindwara 14-0 | Patrika News
सीहोर

सीहोर ने गोल की बरसात, छिंदवाड़ा को 14-0 से हराया

पुल ए में रतलाम और सीहोर टॉप पर, प्रतियोगिता का दूसरा चरण 17 से

सीहोरOct 12, 2021 / 09:04 pm

Kuldeep Saraswat

सीहोर ने गोल की बरसात, छिंदवाड़ा को 14-0 से हराया

सीहोर ने गोल की बरसात, छिंदवाड़ा को 14-0 से हराया

सीहोर. शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग में मंगलवार सीहोर और देवास टीम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों की टीम के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाले थे। प्रतियोगिता के कांटे के मुकाबलों में इन टीम के खिलाडिय़ों ने गोल की ऐसी बरसात की कि प्रथम चरण के अंतिम दिन सबसे अधिक गोल सीहोर टीम ने किए। मंगलवार की दोपहर में सीहोर टीम की ओर से खेल रहे प्रतिभाशाली स्ट्राइकर अर्जुन सिंह गौतम ने अपनी टीम की ओर से लगातार 11 गोल कर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंचाने में कठिन परिश्रम किया। इस मैच में सीहोर टीम ने छिंदवाड़ा को 14-0 के विशाल अंतर से हराया। छिंदवाड़ा फुटबॉल टीम को लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। प्रतियोगिता में टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।

जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि मंगलवार को शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग का प्रथम चरण का अंतिम दिन था। सीहोर की टीम को दूसरे स्थान के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा। रतलाम टीम 12 पाइंट लेकर गु्रप के टॉप पर है और सीहोर टीम 10 पाइंट हासिल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा देवास के दस पाइंट, बैतूल और जबलपुर के छह-छह पाइंट है। प्रतियोगिता का दूसरा चरण पुल बी के मध्य आगामी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। सुबह प्रथम मैच में देवास टीम ने बैतूल टीम के खिलाफ शुरू से ही आक्रमण करते हुए जीत हासिल की। एक तरफा मुकाबले में देवास ने रक्षात्मक प्रदर्शन करते हुए बैतूल को 11-01 विशाल अंतर से हराया। इधर, तीसरा मैच जबलपुर विरुद्ध रतलाम के मध्य खेला गया, जिसमें मुकाबला काफी देर तक बराबरी का चला, लेकिन चंदेल पाल सिंह ने एक गोल कर मैच का रोमांचक बना दिया। इसके बाद जबलपुर के शेख नदीम ने एक गोल कर बराबरी कर ली और फिर रतलाम के तेलिया कोशी ने एक गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई। मैच के शुभारंभ अवसर पर एसोसिएशन के चेयर मैन अखिलेश राय, अध्यक्ष शशांक सक्सेना आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।

Home / Sehore / सीहोर ने गोल की बरसात, छिंदवाड़ा को 14-0 से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो