scriptआवासीय खेलकूद संस्थान में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना | Students arrive for admission in residential sports institute | Patrika News
सीहोर

आवासीय खेलकूद संस्थान में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना

25 जिले के 307 अभ्यर्थियों ने कराया ऑनलाइन पंजीयन, दस्तावेज और शारीरिक परीक्षण के लिए पहुंचे छात्र

सीहोरSep 25, 2020 / 09:08 am

Kuldeep Saraswat

आवासीय खेलकूद संस्थान में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना

आवासीय खेलकूद संस्थान में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना

सीहोर. प्रदेश के एकमात्र शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। यह दो दिन शुक्रवार तक चलेगी। आवासीय खेलकूद संस्थान में प्रवेश के लिए प्रदेश के 25 जिले से 307 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। गुरुवार को दस्तावेज की जांच के लिए अभ्यर्थी आवासीय खेलकूद संस्थान पहुंचे तो यहां पर कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंघन हुआ। प्रदेश के कई हाई रिस्क वाले जिले से आए अभ्यर्थी दस्तावेज का सत्यापन कराने के लिए बिना मास्क के सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए लाइन में खड़े दिखाई दिए।

जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं की 50, कक्षा 10वीं की 18, कक्षा 11वीं की 17 और कक्षा 12 वीं की 25 सीट खाली हैं, जिनके लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया में 25 जिले के 307 अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया, जिसमें 259 ऑनलाइन पात्र पाए गए। गुरुवार को कक्षा 9वीं में 88, कक्षा 10वीं में 28, कक्षा 11वीं में 31 और कक्षा 12 में 7 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन के बाद प्रमाण पत्र परीक्षण हाइट वेट परीक्षण, मेडिकल परीक्षण के बाद 100 मीटर दौड़, लंबी कूद कराई गई। 25 सितंबर को 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आवासीय खेलकूद संस्थान में एडमिशन की प्रक्रिया एडीएम गुंचा सनोबर के निर्देशन में चल रही है। प्रक्रिया में लोक शिक्षण संचालनालय के उपसंचालक आलोक खरे भी मार्गदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग डॉ. पूर्णिमा जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी एसपी बिसेन, जिला क्रीड़ा अधिकारी भरत लाल शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी भोपाल डीएस धुर्वे, व्यायाम शिक्षक अत्ताउल्लाह खान, शैलेंद्र चौहान, माधव यादव, नारायण कुशवाहा, शैलेंद्र चंदेल, रविंद्र चौहान, सतेन्द्र कुशवाह, एहसान उल्लाह खान, प्रदीप नागिया, दामोदर यादव, सतीश त्यागी, मनोज व्यास, राजेश मालवीय, महेन्द्र शर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं।

Home / Sehore / आवासीय खेलकूद संस्थान में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो