script‘विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, सफलता जरूरी मिलेगी | Students set their goals and move forward, making success necessary | Patrika News
सीहोर

‘विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, सफलता जरूरी मिलेगी

विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करके आगे बड़ें और इछावर का नाम रोशन करें।

सीहोरNov 28, 2019 / 04:01 pm

Radheshyam Rai

'विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, सफलता जरूरी मिलेगी

‘विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, सफलता जरूरी मिलेगी

सीहोर. हमारी सोच बड़ी होना चाहिए तभी हम बड़ी मंजिल पा सकते हैं। विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करके आगे बड़ें और इछावर का नाम रोशन करें। यह बात शासकीय कालेज में जनभागीदारी अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कही। उन्होंने आगे कहा कि इछावर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी प्रतिभा मौजूद है, लेकिन उन्हें सिर्फ सर्वसुविधायुक्त कालेज की आवश्यकता है जिसे उपलब्ध कराना हमारा फर्ज बनता है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता ने कहा कि इछावर का शासकीय महाविद्यालय सीहोर जिले का दूसरा सबसे पुराना कालेज है, लेकिन सुविधाओं के दृष्टिकोण से यह कालेज काफी पीछे रह गया। इसके पीछे चाहे जो भी कारण रहा हो, लेकिन अब वक्त आ गया है कि जनप्रतिनिधि मजबूत इरादों के साथ कालेज की समस्याएं शासन तक पहुंचाएं।

कालेज जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त रविप्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि शासन द्वारा सौंपे गए इस दायित्व का मंै पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा। कार्यक्रम को कॉलेज प्राचार्य डॉ. आलोक शर्मा, प्राध्यापक एससी राठौर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर, रामनारायण परमार, अनिल राटी, अनीस अहमद कुरैशी, सुनील राठी, हरगोविन्द सिंह दरबार, मनोज परमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कालेज स्टापु व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान कालेज प्राचार्य डा. आलोक शर्मा, सुनील राठी, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि कृपालसिंह वर्मा, सरपंच सुरेंद्रसिंह ठाकुर ने 5-5 हजार रुपए, हरिबाबू टुवानी ने वाटर कूलर, जभास अध्यक्ष रविप्रतापसिंह ने पानी टंकी व सरपंच हरिप्रसाद सिसोदिया ने एक हजार रुपए दान स्वरुप भेंट किए।

असंभव कुछ नहीं, मेहतन से आगे बढ़ें : एसडीएम
इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं अच्छी तरह समझ लें कि असंभव कुछ नहीं है। अपने लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत से आगे बड़ें, सफलता जरुर मिलेगी। मैं भी ग्रामीण परिवेश से उठकर, संघर्षपूर्ण पढ़ाई करते इस ओहदे पर पहुंची हूँ। मुझे याद नहीं कि मैने काम्पटीशन एग्जाम फेस करने के लिए कोई अलग से कोचिंग की हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो