scriptसिस्टम की खामी: हितग्राहियों का चेहरा देखकर रिलीज की जा रही आवास की राशि | System defect: The amount of accommodation being released after seeing | Patrika News
सीहोर

सिस्टम की खामी: हितग्राहियों का चेहरा देखकर रिलीज की जा रही आवास की राशि

दो साल में सबसे ज्यादा शिकायत प्रधानमंत्री आवास योजना में समय पर किश्त नहीं मिलने की

सीहोरApr 14, 2019 / 01:21 pm

वीरेंद्र शिल्पी

news

Sehore. Housing under construction under the Prime Minister’s Housing Scheme.

सीहोर. प्रधानमंत्री आवास योजना शहर में मजाक बनकर रह गई है। बीते दो साल में इस योजना की किश्त हितग्राहियों के खाते में जमा करने को लेकर किस तरीके से भेदभाव किया गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1800 में से करीब तीन सौ हितग्राही ऐसे हैं, जिन्हें अभी पहली किश्त भी नहीं मिली है, नगर पालिका के अफसर अभी तक हितग्राही का चेहरा देखकर किश्त जमा कराते रहे हैं। नतीजन, सीहोर शहर से कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के पास पहुंचने वाली शिकायतों में सबसे ज्यादा संख्या प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी शिकायतों की है।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका सीहोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले चरण में एक हजार 800 आवास स्वीकृत किए गए हैं। दूसरे चरण में नगरीय प्रशासन से 1300 आवास की स्वीकृति मिल गई है, जिनकी डीपीआर तैयार की जा रही है, लेकिन अभी इस सूची का अनुमोदन कलेक्टर से नहीं हुआ है। इसमें सबसे खास बात यह है कि पहली सूची के 1800 हितग्राही समय पर आवास योजना की किश्त नहीं मिलने को लेकर काफी परेशान हैं। पहली किश्त वाले दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे हैं और दूसरी किश्त वाले तीसरी का, इस सूची के करीब 279 हितगाहियों को अभी पहली किश्त भी नहीं मिली है।

जियो टैगिंग के सात दिन बाद मिलेगी किश्त
नगर पालिका की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के सिस्टम को ठीक करने के लिए नगर पालिका में एक हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। नगर पालिका अब हितग्राही का चेहरा देखकर नहीं, बल्कि जियो टैगिंग के आधार पर किश्त की राशि रिलीज करेगी। नगर पालिका के अफसरों का तर्क है कि हितग्राही नगर पालिका की हेल्प डेस्क में जियो टैगिंग के लिए आवेदन करें, नगर पालिका जियो ट्रैगिंग के बाद सात दिन में आवास की किश्त हितग्राही के खाते में जमा कराएगी।

प्रभारी मंत्री के पास भी सबसे ज्यादा आवास की शिकायत
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एक बार प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने कलेक्ट्रेट में चौपाल लगाई थी। इस चौपाल में सबसे ज्यादा शिकायत प्रधानमंत्री आवास योजना की समय पर किश्त नहीं मिलने और बीपीएल सूची से नाम कटने की मिलीं थी। प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका के अफसरों को सिस्टम ठीक करने के आदेश दिए थे, लेकिन उस समय सिस्टम में कोई सुधार नहीं हो सका। अब नगर पालिका फिर से एक बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिल रहीं शिकायतों का निराकरण करने की कवायद कर रही है।

कब कितने हितग्राहियों को मिली राशि


भुगतान

1254

हितग्राही किश्त

50000

राशि

62700000



पहली किश्त 35 40000 1400000
पहली किश्त 180 100000 18000000
पहली किश्त 52 100000 5200000
दूसरी किश्त 1254 50000 5200000
दूसरी किश्त 33 60000 1980000
दूसरी किश्त 139 100000 13900000
तीसरी किश्त 1245 100000 124500000
चौथी किश्त 725 50000 36250000
(नोट- 120 हितग्राहियों की अंतिम किश्त का भुगतान कार्रवाई में है)

– नगर पालिका में अभी तक प्रधानमंत्री आवास की किश्त सिस्टम से रिलीज नहीं हो रहीं थी, अब सिस्टम को ठीक किया गया है। इसके लिए एक हेल्प लाइन डेस्क बनाई है। जियो टैगिंग के आधार पर राशि रिलीज की जाएगी। -अमरसत्य गुप्ता, सीएमओ नगर पालिका सीहोर

Home / Sehore / सिस्टम की खामी: हितग्राहियों का चेहरा देखकर रिलीज की जा रही आवास की राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो