पति के साथ बाइक से जा रही महिला को दुप्पटा पहिए में फंसा, मौत
महिला रायसेन जिले के खिल्लीखेड़ा गांव की रहने वाली थी।

सीहोर। रेहटी थाने के औबेदुल्लागंज रोड पर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही महिला का दुप्पटा पीछे के पहिया में फंसने से महिला की गिरने से महिला की मौत हो गई। महिला रायसेन जिले के खिल्लीखेड़ा गांव की रहने वाली थी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 8:30 बजे खिल्लीखेड़ा जिला रायसेन निवासी रवि निनोरिया अपनी 28 वर्षीय पत्नी रेखा निनोरिया के साथ बाइक क्रमांक एमपी 38 एमएल 2794 पर सवार होकर रेहटी से औबेदुल्लागंज की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में बोरी गांव 56 भोग ढाबा के पास अचानक रेखा निनोरिया का दुप्पटा बाइक के पहिया में फंस गया, जिससे बाइक गिरी और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक महिला के पति रवि निनोरिया और सवा दो साल की बेटी को भी हल्की चोट लगी है। पुलिस ने महिला को रेहटी में पीएम कराने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Sehore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज