scriptदुर्घटना : चालक की लापरवाही से 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलटी बस | Passenger bus accident | Patrika News
सेंधवा

दुर्घटना : चालक की लापरवाही से 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलटी बस

मोबाइल पर बात करते हुए चालक चला रहा था बस, असंतुलित होकर गड्ढे में गिरी बस, कई मासूमों सहित 18 घायल, मौके पर लगी लोगों की भीड़, बस चालक हुआ फरार

सेंधवाMay 16, 2019 / 08:51 pm

मनीष अरोड़ा

Passenger bus accident

Passenger bus accident

बड़वानी/सेंधवा. सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम 4 बजे यात्रियों से भरी बस असंतुलित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। दुर्घटना का कारण बस चालक द्वारा मोबाइल पर बात करते हुए बस चलाना बताया जा रहा है।हादसे में कई बच्चों और महिलाओं सहित कुल 18 लोगों को चोट आई है। 5 वर्षीय बच्चे सहित 2 यात्री गंभीर घायल हुए है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम करीब 4 बजे सेंधवा से खेतिया जा रही बस क्रमांक एमपी 10 जी 0473 असंतुलित होकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। जानकारी मिली है कि हादसे के समय चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। ग्रामीण थाना सहित सिटी थाना टीआई राजूसिंह बघेल और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।
हादसे के बाद चीख पुकार मची
ग्राम चाटली से करीब आधा किमी पहले मोड़ पर बस असंतुतित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जैसे-तैसे घायल बस से बाहर आ सके। हादसे की जानकारी मिलने के बाद चाटली के ग्रामीणों सहित सड़क से गुजर रहे लोग मदद को आगे आए। इसके बाद सभी निकलकर निजी वाहनों सहित एंबुलेंस से घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। हादसे में अधिकतर यात्रियों को चेहरे और हाथ पाव में अधिक चोट आई है। वहीं सिविल अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। घायलों के परिजन उन्हें देखने अस्पातल पहुंचे।
बस हादसे में ये हुए घायल
दुर्घटना में चारदड़ निवासी अंतु जाडिय़ा, मंगीता जादिया, जुगली बाई इसराम, करण पिता बधुसिंह, राकेश जयमाल, रमेश जामसिंह, दिलीप रामा, प्यारसिंग धनसिंह, नानजीव ऐलु, नाजा बाई राजाराम, दीपाली मुकेश खरते, नर्सिया बरुड़, नरेश जादिया, अंकिता पति विनोद, कविता राजाराम, कस्तूरी पति हीरा, हीरा जयमल आदि घायल हुए है। इसमें नरेश पिता जादिया को सिर में गंभीर चोट लगी है द्य सिविल अस्पताल में 8 घायलों के एक्सरे लिए गए। बीएमओ जेपी पंडित सहित चिकित्सक और स्टाफ ने घायलों का इलाज किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो