scriptपकड़ी जा रही कच्ची शराब, देशी-अंग्रेजी की अवैध बिक्री पर नहीं हो रही कार्रवाई | Action is not being taken on illegal sale of raw liquor, Indo-English | Patrika News
सिवनी

पकड़ी जा रही कच्ची शराब, देशी-अंग्रेजी की अवैध बिक्री पर नहीं हो रही कार्रवाई

आबकारी अमले ने सात क्विंटल महुआ लाहन किया बरामद

सिवनीJan 14, 2021 / 04:06 pm

sunil vanderwar

पकड़ी जा रही कच्ची शराब, देशी-अंग्रेजी की अवैध बिक्री पर नहीं हो रही कार्रवाई

पकड़ी जा रही कच्ची शराब, देशी-अंग्रेजी की अवैध बिक्री पर नहीं हो रही कार्रवाई

सिवनी. आबकारी महकमा गांव व जंगल-पहाड़ से कच्ची शराब बनाने के ठिकाने ढूंढ लेता है, लेकिन शहर और आवाजाही वाली जगहों को अनाधिकृत रूप से बिक रही देशी-अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार को रोकने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
जिला मुख्यालय से सटे ढाबों, गांव की ओर ही ध्यान दिया जाए, तो अवैध शराब की बिक्री की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, इसके बावजूद आबकारी महकमा कार्रवाई के लिए गंभीर नहीं दिख रहा। औपचारिक कार्रवाई मात्र की जा रही है। नए साल में जमकर शराब की अवैध बिक्री की खबरें सामने आईं, लेकिन आबकारी अमले के द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
सात क्विंटल लाहन किया नष्ट –
सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन ने बताया कि जिले के वृत दक्षिण सिवनी में एंव जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गूर्जर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन, विक्रय निर्माण रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त दक्षिण सिवनी के ग्राम ऐरपा में दबिश दी। आरोपी कुबेर, चेतन व एक महिला से 5-5 लीटर महुआ शराब जब्त कर तीन प्रकरण कायम किया। इसके बाद ग्राम रिछी के जंगल में नाले में दबिश देकर 700 लीटर महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया। एक प्रकरण अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया। कुल 4 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 38000 रुपए है। कार्यवाही में वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी आरक्षक व्यासनारायण शर्मा एवं आनंद मरावी सम्मिलित थे।

Home / Seoni / पकड़ी जा रही कच्ची शराब, देशी-अंग्रेजी की अवैध बिक्री पर नहीं हो रही कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो