scriptडीइओ ऑफिस के सभी अटैचमेंट होंगे निरस्त | All attachments to the DEO office will be canceled | Patrika News
सिवनी

डीइओ ऑफिस के सभी अटैचमेंट होंगे निरस्त

डीइओ नहीं चाहते थे १७ कर्मचारी में से कोई भी लौटे मूल पद पर

सिवनीJan 11, 2019 / 09:02 pm

sunil vanderwar

seoni

इसी प्रकार रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद, उप्र जीवेंद्र सिंह ऐरी को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कौशाम्बी तथा संयुक्त निदेशक सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ अजय कुमार को रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद के पद पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सुनील बंदेवार सिवनी. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबे समय से १७ कर्मचारी अटैचमेंट पर काम कर रहे हैं। ये सभी ऐसे कर्मचारी हैं, जिनका मूल पद कहीं और है। लेकिन जब भी बात इन कर्मचारियों को मूल पद पर भेजे जाने की होती है, तब खुद जिला शिक्षा अधिकारी एसपी लाल के द्वारा यह कह दिया जाता था, कि वे किसी का अटैचमेंट निरस्त नहीं करेेंगे। पत्रिका ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैचमेंट पर काम कर रहे १७ कर्मचारियों की खबर प्रकाशित की और कलक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच से चर्चा की तो उन्होंने सभी अटैचमेंट को निरस्त करने की बात कही है।
अटैचमेंट पर हैं ये १७ कर्मचारी –
जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त सूची में जिन १७ कर्मचारियों के नाम हैं, उनमें तीन कर्मी सहायक ग्रेड-२, पांच कर्मचारी सहायक ग्रेड-३ एवं नौ भृत्यों के नाम शामिल हैं। इनमें महेश कुमार डहेरिया सहायक ग्रेड-२, अनिल कुमार डहेरिया सहायक ग्रेड-२, रामसिंह टेकाम सहायक ग्रेड-२, प्रमोद कुमार तिवारी सहायक ग्रेड-३, भूपतसिंह सेमा सहायक ग्रेड-३, देवेश हनवत सहायक गे्रड-३, संजय पटले सहायक ग्रेड-३, संकल्प धकाते सहायक ग्रेड-३, इमरान खान भृत्य, रामचरण मर्सकोले भृत्य, सूरजलाल धुर्वे भृत्य, मलिक इमरान खान भृत्य, अमित पंचेश्वर भृत्य, सुरेन्द्र सिंह सनोडिया भृत्य, कुंदन उइके भृत्य, जागेश्वर भृत्य, संजय उइके भृत्य के नाम शामिल हैं।
लाल देते थे ऐसे तर्क
जिला शिक्षा अधिकारी एसपी लाल से जब पूर्व में अटैचमेंट को लेकर सवाल किए गए तो उनका कहना था कि इन कर्मचारियों के द्वारा इस कार्यालय में विधि, परीक्षा, विधानसभा, निर्वाचन एवं अध्यापक संवर्ग के संविलियन कार्य की अधिकता के कारण कार्य लिया जा रहा है। वहीं गौर करने वाली बात यह भी रही कि इस सूची में ऐसे भी नाम शामिल हैं, जिनको इसी कार्यालय में अस्थायी कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर निलंबित किया जा चुका है। याचना करने पर उक्त कर्मचारी को बहाल भी किया गया, लेकिन उक्त कर्मचारी मूल पद पर न भेजा जाकर इस कार्यालय में पूर्व की तरह ही अपने कार्य में लग गए। विगत वर्ष भी इन पर गंभीर आरोप लगे, जिसकी शिकायत तत्कालीन कलेक्टर तक पहुंची, जांच के आदेश हुए, लेकिन उक्त कर्मी को तब भी मूल पद पर नहीं भेजा गया था।
निरस्त होंगे अटैचमेंट
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जो भी कर्मचारी अटैचमेंट पर काम कर रहे हैं, उन सभी के अटैचमेंट निरस्त कर दिए जाएंगे।
प्रवीण सिंह अढ़ायच, कलक्टर सिवनी

Home / Seoni / डीइओ ऑफिस के सभी अटैचमेंट होंगे निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो