scriptपूरे महीना सुबह लगेंगे सभी स्कूल | All schools will take place throughout the month | Patrika News
सिवनी

पूरे महीना सुबह लगेंगे सभी स्कूल

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सिवनीApr 04, 2019 / 12:11 pm

sunil vanderwar

seoni

school nahi aaye

सिवनी. कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के जारी पत्र अनुसार नवीन शिक्षा सत्र ०१ अपै्रल से प्रारंभ हो चुका है। वर्तमान माह अपै्रल में तापमान में हो रही सतत वृद्धि से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव की संभावना के दृष्टिगत जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई से सम्बद्ध शालाओं के संचालन का समय प्रात: ७:३० बजे से दोपहर १२:३० बजे तक किया जाता है।
यह व्यवस्था ३० अपै्रल तक लागू रहेगी। दिनांक ०६ अपै्रल को आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं क्लस्टर शालाओं में आयोजित केरियर मेले पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार यथावत रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
शिक्षक संगठनों ने की थी मांग –
प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ दिनों पूर्व ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तित किया था, किंतु जबलपुर संभाग के जिलों में समय परिवर्तित नहीं हुआ था। तब अध्यापक, संविदा शिक्षक संघ व अन्य संघों ने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी से शाला संचालन समय प्रात:कालीन किए जाने की मांग की थी। कलेक्टर द्वारा शाला संचालन समय परिवर्तित किए जाने पर शिक्षक संगठनों, नागरिकों, अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो