scriptमनोरंजन के साथ हुआ प्रेरणादायक आयोजन | An inspirational event with entertainment | Patrika News
सिवनी

मनोरंजन के साथ हुआ प्रेरणादायक आयोजन

पीजी कॉलेज के स्नेह सम्मेलन का समापन

सिवनीMar 18, 2018 / 11:54 am

mahendra baghel

An inspirational event
सिवनी. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) में निर्वाचित छात्रसंघ द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन शनिवार को महाविद्यालय के सभागार में हुआ। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न गतिविधियों में भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, मेहंदी, गायन, वादन, एकल व सामूहिक नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं सहभागियों को प्रोत्साहन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। छात्र-छात्राओं को मनोरंजन के साथ प्रेरणादायक कार्यक्रमों का भी लाभ प्राप्त हुआ।
छात्र संघ अध्यक्ष विशाल शुक्ला ने बताया कि यह स्नेह सम्मेलन पूर्णरूप से छात्रों के लिए छात्रों के द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें पहली बार स्नेेह सम्मेलन की प्रत्येक छोटी-बड़ी गतिविधियों का संचालन छात्रों द्वारा ही किया गया। अतिथियों के चयन से लेकर कार्यक्रम के सम्पूर्ण आयोजन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सम्पूर्ण भागीदारी रही। इस आयोजन में छात्र संघ पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अमित साहू, सचिव आकांक्षा बैरागी, सहसचिव पूर्णिमा जैन एवं कक्षा प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
दो दिवसीय स्नेह सम्मलेन के उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, आलोक दुबे, अभाविप प्रदेश मंत्री सतेन्द्र पटवा, भाजपा नगर अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष परशु साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयदीप चौहान, जिला महामंत्री द्वय युवराज राहंगडाले, दीपक नागपुरे, भाजपा नगर महामंत्री अभिषेक दुबे एवं भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष पीयूष दुबे, विजय बघेल, अभाविप जिला संयोजक छात्र प्रभारी रौनक श्रीवास्तव, अंकित ठाकुर, जिला सहसंयोजक बादल बैन की प्रभावशाली मौजूदगी में स्नेह सम्मेलन का आगाज हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश चिले छात्र संघ के संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे। स्नेह सम्मेलन प्रभारी एनपी राहंगडाले, प्रो. सतेन्द्र शेण्डे, डॉ अरविन्द चौरसिया, डॉ एमसी सनोडिया एवं डॉ आरएस नाग भी इस अवसर पर छात्रसंघ के आयोजन को सफलता प्रदान करने उपस्थित रहे।

Home / Seoni / मनोरंजन के साथ हुआ प्रेरणादायक आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो