scriptआशा कार्यकर्ताओं, सहयोगी ने की प्रोत्साहन राशि की मांग | Asha workers, associates demand incentives | Patrika News
सिवनी

आशा कार्यकर्ताओं, सहयोगी ने की प्रोत्साहन राशि की मांग

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, एकाउन्टेंट पर अभद्रता का लगाया आरोप

सिवनीJul 28, 2019 / 11:51 am

santosh dubey

Asha Worker, Allies, Incentive, Demand, Insecurity, Salary

आशा कार्यकर्ताओं, सहयोगी ने की प्रोत्साहन राशि की मांग

सिवनी/बरघाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं, सहयोगी ने शनिवार को अप्रैल माह 2018 से जून 19 तक की पूर्ण प्रोत्साहन राशि प्रदाय किए जाने एवं एकाउंटेंट द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत करते हुए कलेक्टर, एसडीएम के नाम लिखा ज्ञापन अधिकारी को सौंपा।
आशा कार्यकर्ताओं में प्रेमलता बिसेन, शकुन्तला राहंगडाले, लक्ष्मी बिसेन, किरन उइके, सुषमा, रामकली बघेल, भुमेश्वरी बिसेन, सुशीला पटले, निर्मला परते, सुनीता मसराम, सुषमा भोयर, प्रेमलता इनवाती, संजो यादव अरी, ललिता पाटिल, नेत्रवती परते, तारन परते, ममता ठाकुर, धरमन देशमुख, अनीता कुमरे, कुन्ता चौधरी, महावती कुमरे, गीता, शकुन्तला गेडाम, चैती मलावी, सरिता इनवती आदि ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी के अंतर्गत कार्य करते चले आ रहे हैं। अप्रैल माह 2018 से माह जून 19 तक की पूर्ण प्रोत्साहन राशि हमारे खाते में जमा नहीं की जा रही है। विभाग द्वारा कुछ हेड/मद में थोड़ी ही राशि डाली गई है। हमारे द्वारा नियमित रूप से विभाग द्वारा दिए गए कार्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करते चले आ रहे हैं। आशा कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगी जीवन यापन का गृह कार्य के अलावा अतिरिक्त कोई आय का साधन व्यापार नौकरी नहीं है। उसके बाद भी छह-सात माह तक प्रोत्साहन राशि प्रदान करने में हीला हवाला किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएमओ, बीइइ, मलेरिया अधिकारी अपनी प्रोत्साहन राशि समय से दिए जाने की मांग की गई तो वहां उपस्थित एकाउटेंट ने अभद्र व्यवहार किया।
आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी ने अधिकारी से मांग की है कि शीघ्र ही अप्रैल माह 2018 से जून 19 तक की पूर्ण प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाए और अभद्र व्यवहार किए जाने वाले एकाउटेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Home / Seoni / आशा कार्यकर्ताओं, सहयोगी ने की प्रोत्साहन राशि की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो