scriptहक मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूर | Collectorate to demand labor rights arrived | Patrika News
सिवनी

हक मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूर

कंपनी में कार्यरत वे मजदूर थे जिनकी जमीन अधिग्रहित कर पावर प्लांट का
निर्माण हुआ है। वर्षों से पीएफ की राशि काटी जा रही है लेकिन जब जरुरत के
समय इस राशि की मांग की जाती है तो संबंधित हाथ खड़े कर देते हैं।

सिवनीJan 04, 2017 / 12:45 am

Prashant Sahare

Collectorate to demand labor rights arrived

Collectorate to demand labor rights arrived

 
सिवनी/बिनैकी @ पत्रिका . मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे 110 मजदूरोंं ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हे पीएफ की राशि दिलाई जाए।
अपने आवेदन में घंसौर के विभिन्न जगहों से आए लोगों ने कहा है कि झाबुआ पावर प्लांट की कंपनी डीटीएस चंडीगढ़ ने प्रत्येक मजदूर से पीएफ की राशि काटी थी। इस कंपनी में कार्यरत वे मजदूर थे जिनकी जमीन अधिग्रहित कर पावर प्लांट का निर्माण हुआ है। वर्षों से पीएफ की राशि काटी जा रही है लेकिन जब जरुरत के समय इस राशि की मांग की जाती है तो संबंधित हाथ खड़े कर देते हैं। कलेक्टर से इन लोगों ने मांग की है कि उन्हे शीघ्र ही व्यक्तिगत फंड पीएफ की राशि दिलाई जाए। लोगों का कहना है कि कंपनी के जाने से पहले अनेक बार पीएफ की राशि दिलाए जाने के लिए समझौता हुआ है लेकिन आजतक 110 मजदूरों की मेहतन की राशि नहीं दी गई है। जिससे मजदूर खासे परेशान हैं। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोगों में राजकिशोर तिवारी, राजकुमारी, सविता, मनोज, सुभाष कुमार सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो