scriptछात्राओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन | Demand for enhancing security of girl students, memorandum submitted | Patrika News
सिवनी

छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाई मांग

सिवनीJul 28, 2019 / 12:04 pm

santosh dubey

Students, security, demand, memorandum, collector, SP, ABVP

छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सिवनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी जिला इकाई के द्वारा शनिवार को छात्राओ की बैठक रखकर छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करते हुए अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला छात्रा प्रमुख शैली प्रजापति ने बताया कि छात्राओं कि सुरक्षा जिला भर मे बढ़ाई जाए। चूंकि कुछ दिनों पहले गल्र्स कॉलेज में रानू नागोत्रा हत्याकांड हुआ था तो भी जिला प्रशासन के द्वारा वहां कि सुरक्षा नही बढ़ाई गई और भी विद्यार्थि परिषद की मुख्य मांग है कि जिले में छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाई जाए। आईडी दिखाने पर किराया माफ किया जाए एवं खेल के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को ओर अच्छे से बढ़ावा दिया जाए एवं गल्र्स कॉलेजों व गल्र्स स्कूलों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि छात्रा अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
जिला संगठन देवी ने बताया कि कार्यक्रम करना हमारा उद्देश्य नही है। बल्कि छात्र-छात्राओं को जागरूक करना एवं उन्हें मार्गदर्शन देना और कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर नगर छात्रा प्रमुख श्वेता राय, विभाग संयोजक अंकित सिंह ठाकुर, जिला संगठन मंत्री देवी सिंह, जिला संयोजक मयूर सोनी एवं लखनादौन से रजनी पटेल, नगर छात्रा प्रमुख सृष्टि अवस्थी, अनुष्का बरमेया, राजेश्वरी बर्थडे, वर्षा सेन्ड, शुभी श्रीवास, आकांशा पलाड़े, डिंपी बिसेन, बंडोल से भारती कुमरे, पलक यादव आदि उपस्थित रहे।

Home / Seoni / छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो