scriptश्रद्धालुओं ने पहले किया श्रमदान, फिर हुआ दीपदान | Devotees did shramdaan first, then donated lamp | Patrika News
सिवनी

श्रद्धालुओं ने पहले किया श्रमदान, फिर हुआ दीपदान

गीता गंगा नदी जाम में पूर्णिमा पर किया विशेष आयोजन

सिवनीNov 19, 2019 / 12:10 pm

sunil vanderwar

seoni

seoni

सिवनी. विकासखंड सिवनी के ग्राम जाम में गीता गंगा पुर्नत्थान समिति के द्वारा ग्राम क्षेत्र से प्रवाहित गीता गंगा नदी में सामूहिक रूप से पूर्णिमा के दिन नदी तट पर पहुंचकर सर्वप्रथम नदी तट पर प्रात: श्रमदान, स्नान व संध्याकाल में दीपदान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
यह दीपदान कार्यक्रम गीता गंगा नदी में कई वर्षों से किया जा रहा है। नदी व तट की सफाई के चलाए गए अभियान में इस वर्ष भी गीता गंगा पुर्नत्थान समिति के द्वारा क्षेत्रीय जनों के साथ श्रमदान करते हुए सफाई की गई। उपस्थित जन जल संरक्षण का निर्णय लेकर संकल्पित हुए। पूर्णिमा के अवसर पर जाम के सेवाभावी कार्यकर्ताओं के द्वारा सस्ंकारों को ध्यान में रखते हुए वृद्ध जनों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
उत्साहित कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता बढाने एक नवीन परम्परा के रूप में पुण्य कार्य जैसे पौधारोपण, पर्यावरण जागरुकता, नशा मुक्ति, बोरी बंधान कर जल संरक्षण, गर्मी के दिनों में शुद्ध शीतल पेय जल प्याऊ खोलने, खुले से ग्राम को शौच मुक्त बनाने, स्वच्छता, श्रमदान करने एवं महिलाओं का सम्मान, जरूरतमंद लोगों को ठण्ड के इन दिनों में गर्म कपड़े, कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार समय-समय पर वितरित किए जाने व हो रहे सेवा कार्यों के विस्तार की योजना पर चर्चा कर सहमति बनाई गई। क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों तक समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा है एवं क्षेत्रवासी उत्साहवर्धन करते हुए सहयोगी बन रहे हैं।
पूर्णिमा पर हुए आयोजन में केके चतुर्वेदी, दीपक सेंगर, विनय राजपूत, राकेश सनोडिया, दिलिप सनोडिय़ा, तुलाराम रजक, जय कुमार विश्वकर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, मनोरमा राजपुत, अरविन्द ठाकुर, पैरालीगल वालेंटियर कपिल नारायण विश्वकर्मा, कामता सनोडिय़ा, बिक्की राजपूत, सुरूचि राजपूत, राजू प्रजापति, सहलता निर्मलकर, कविता सनोडिय़ा, ग्राम के सरपंच चित्ररेखा विजय डहेरिया, कृष्ण कुमार डहेरिया डॉ. राजेश डहेरिया, जुगल किशोर सनोडिय़ा, गब्बू ठाकुर, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुुक्ला और ग्राम क्षेत्र के महिला-पुरूषों का सहयोग रहा।

Home / Seoni / श्रद्धालुओं ने पहले किया श्रमदान, फिर हुआ दीपदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो