scriptहर जरूरतमंद परिवार को बिजली बिल में मिलेगी राहत | Electricity bill will be available to every needy family | Patrika News
सिवनी

हर जरूरतमंद परिवार को बिजली बिल में मिलेगी राहत

ऊर्जा विकास पर्व का आयोजन में हितग्राहियों को मिला लाभ

सिवनीJul 12, 2018 / 12:30 pm

mahendra baghel

Electricity bill will be available

हर जरूरतमंद परिवार को बिजली बिल में मिलेगी राहत

सिवनी. बारिश के बीच बुधवार को शहर के नागपुर रोड पर नवीन सब्जी मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल के अंतर्गत ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा विकास पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली में राहत मिलने की उम्मीद से मौजूदगी दर्ज कराई व आवेदन दिए। इसके अलावा जिले के बरघाट, कुरई, लखनादौन एवं केवलारी में आयोजन हुए।
कार्यक्रम में सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना की जानकारी देकर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित कर लाभांवित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान का उद्बोधन एलइडी वॉल के माध्यम से सुना गया। शासन की सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से अब तक 12075 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा शिविर में कुल 1 करोड़ 51 लाभ के बिजली बिल माफ किए गए।
सहज बिजली बिल स्कीम व मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल समाधान योजना पूर्णत: निरूशुल्क है। जहां सरल बिजली योजना से पात्र सभी परिवारों को 200 रूपए प्रतिमाह फ्लेट रेट में बिजली उपलब्ध कराने के साथ मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल समाधान योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों व बीपीएल कार्डधारी परिवारों को 30 जून 2018 की स्थिति में बकाया मूल देयक के साथ सरचार्ज माफी दी जा रही है।
इनकी रही मौजूदगी –
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक सिवनी दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला, जनपद अध्यक्ष सिवनी प्रतीक्षा राजपूत, पूर्व सांसद नीता पटेरिया, कलेक्टर गोपालचंद डाड, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सिवनी के अधीक्षण अभियंता एसआर यमदे, कार्यपालन यंत्री विनोद कुमार लोखण्डे तथा सहायक यंत्री शहरी क्षेत्र वीके राउत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक व हितग्राहियों की उपस्थिति रही।
———–
बरघाट के वार्डों में लग रहे शिविर

बरघाट. गरीबी की रेखा से नीचे जीवन बिताने वाले परिवारों व असंगठित मजदूरों के लिए बिजली बिल माफी व सरल बिल योजना के तहत बरघाट ब्लॉक के सभी वार्डों में शिविर लगाए जाकर हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। विद्युत वितरण केन्द्र बरघाट के सहायक यंत्री अमित कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत आ रहे परिवारों के अब तक के बकाया बिजली बिल की राशि सहित विवादित बिलों की राशि व अन्य चार्ज माफ किए जाएंगे। एक अगस्त से लागू हो रही इस योजना के बाद अब लोगों को 200 रुपए बिजली का बिल आएगा। इन बिलों की मूल राशि का आधा हिस्सा राज्य सरकार देगी। जबकि आधी राशि व सर चार्ज बिजली कंपनी भुगतेगी।
मंगलवार को वार्ड क्रमांक 9, 12 व 13 के हितग्राहियों का शिविर मंगल भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 100 से अधिक उपभोक्ताओं के फार्म जमा किया जा कर उनकी फीडिंग की गई। इस अवसर पर बरघाट जनप्रतिनिधियों में नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 पूर्व पार्षद व बरघाट कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद नीरज सूर्यवंशी व वार्ड क्रमांक 12 के पूर्व पार्षद सुरेंद्र जायसवाल, विद्युत कम्पनी के कर्मचारी अमान सिंह गौतम, राधेलाल विश्वकर्मा, राकेश बिसेन, जितेन्द्र बोपचे, महेश राहंगडाले, कृष्णकुमार बोपचे व अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो