scriptरोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन | Employment Assistants submitted memorandum | Patrika News
सिवनी

रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

लम्बित मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोश

सिवनीSep 19, 2019 / 12:41 pm

santosh dubey

रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

सिवनी/घंसौर. अपनी लम्बित मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों ने सोमवार को अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा शासन से काफी समय से मांग की जा रही है, पर अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से जीआरएस की मांगों पर विचार नहीं किया गया है।
रोजगार सहायकों ने अपनी समस्या में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक की अकास्मिक, दुर्घटना, मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि पांच लाख का प्रावधान हो। पूर्व की भांति पीएफ का प्रावधान हो। वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90 प्रतिशत सहायक सचिव पर भी लागू हो। रिक्त पंचायतों में जहां किसी कारण से सचिव नहीं है वहां पर पूर्व की भांति रोजगार सहायक को ही प्रभार रहे। वर्तमान में छतरपुर एवं मंदसौर के साथ कई जिलों में एक ही सचिव को दो पंचायतों का वित्तीय प्रभार दिया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। हड़ताल अवधि का मानदेय दिया जाए। सेवा समाप्त रोजगार सहायकों को जल्द ही बहाल किया जाए।

Home / Seoni / रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो