script10 केन्द्रों पर हुई परीक्षा, 1746 हुए शामिल | Entrance Selection Examination done at 10 centers | Patrika News
सिवनी

10 केन्द्रों पर हुई परीक्षा, 1746 हुए शामिल

1746 छात्र-छात्राओं ने दी उपस्थिति

सिवनीMar 01, 2020 / 09:00 pm

sunil vanderwar

10 केन्द्रों पर हुई परीक्षा, 1746 हुए शामिल

10 केन्द्रों पर हुई परीक्षा, 1746 हुए शामिल

सिवनी. जिले के उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से रविवार को 10 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 1905 दर्ज परीक्षार्थियों में से 1746 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक एसएस कुमरे ने बताया कि चयन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे। साथ ही पूर्व निर्देश अनुसार परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र, प्रवेश पत्र के साथ प्रवेश दिया गया। सभी केन्द्रों में केन्द्र अध्यक्षों, पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधिवत परीक्षा आयोजन हुआ।
उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश चयन परीक्षा में कुल दर्ज 1905में से 1746 उपस्थित हुए, 161 की अनुपस्थिति दर्ज की गई। सहायक संचालक ने बताया कि परीक्षा केन्द्र मठ कन्या शाला सिवनी में दर्ज 360 में से 331 उपस्थित रहे, शेष 29 की अनुपस्थिति दर्ज की गई। उर्दू उमावि सिवनी में 360 में से 328 ने परीक्षा दी, 32 अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में दर्ज 500 में से447 ने परीक्षा दी, 53 अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन के कुल दर्ज 387 में से 366 ने परीक्षा दी, 21 अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय कुरई में दर्ज 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी में दर्ज 2 में से 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, एक की अनुपस्थिति रही। उत्कृष्ट विद्यालय घंसौर में दर्ज 20 में से 19 ने परीक्षा दी, 1 की अनुपस्थिति रही। उत्कृष्ट विद्यालय धनौरा के सभी 2 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। उत्कृष्ट विद्यालय छपारा में दर्ज 3 परीक्षार्थी में 2 उपस्थित एवं 1 की अनुपस्थिति रही। उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट में दर्ज 1 परीक्षार्थी ने चयन परीक्षा दी।

Home / Seoni / 10 केन्द्रों पर हुई परीक्षा, 1746 हुए शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो