scriptमतदान दिवस पर ईवीएम, वीवीपेट का तुरंत होगा सुधार | EVM, VVPet will improve immediately on voting day | Patrika News
सिवनी

मतदान दिवस पर ईवीएम, वीवीपेट का तुरंत होगा सुधार

जिले में तत्काल सुधार के लिए मुस्तैद रहेगा दल

सिवनीApr 25, 2019 / 09:33 pm

sunil vanderwar

evm file photo

evm file photo

सिवनी. लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत 29 अप्रैल 2019 को जिले में होने वाले के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा मतदान के दौरान ईवीएम, वीवीपेट के संचालन में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण एवं मतदान केन्द्रों के सतत निरीक्षण हेतु सेक्टर अधिकारियों के साथ मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
बताया गया कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक 15 बालाघाट विधानसभा क्षेत्र 114 बरघाट में सेक्टर क्रमांक 01 से 08 तक के कुल 66 मतदान केन्द्र में मास्टर ट्रेनर्स आनंद श्रीवास्तव व्याख्याता मो. नंम्बर 9425445716 एवं सीबी श्रीवास्तव प्राचार्य 8839773894, सेक्टर क्रमांक 09 से 16 तक के कुल 74 मतदान केन्द्र में रमेश कुमार चौधरी व्याख्याता 9871356027 एवं अनन्त राहंगडाले व्याख्याता 9426447039, सेक्टर क्रमांक 17 से 22 तक के कुल 42 मतदान केन्द्र में मोहनदास ठाकरे प्राचार्य उमावि आष्टा एवं भूपेन्द्र कुमार बघेल वरिष्ठ अध्यापक 9425273434 तथा सेक्टर क्रमांक 23 से 29 तक के कुल 74 मतदान केन्द्र में डीएस काकोडिया व्याख्याता 9893266133 एवं एनएस बघेल व्याख्याता 9425427012, सेक्टर क्रमांक 30 से 34 तक के कुल 49 मतदान केन्द्र के लिए मास्टर ट्रेनर एनएस बैस व्याख्याता 8224035086 एवं भागवत देशमुख वरिष्ठ अध्यापक 7694067576 की नियुक्ति की गई है।
इसी तरह संसदीय क्षेत्र क्रमांक 15 बालाघाट विधानसभा क्षेत्र 115 सिवनी सेक्टर क्रमांक 01 से 08 तक के कुल 75 मतदान केन्द्र में मास्टर ट्रेनर अवधेश वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक 9329283822 एवं शिवशंकर सनोडिया, वरिष्ठ अध्यापक 9424639197 तथा सेक्टर 09 से 14 तक के कुल 55 मतदान केन्द्र म मानसिंह बघेल, सहायक अध्यापक 9424691970, पीआर सनोडिया, वरिष्ठ अध्यापक 9406722807 एवं सेक्टर 15 से 20 तक के कुल 49 मतदान केन्द्र के लिए डॉ. मोहन विश्वकर्मा वरिष्ठ अध्यापक 9300431988 तथा डॉ. आरपी बोरकर प्राचार्य 9424678767 एवं सेक्टर 21 से 28 तक के कुल 08 सेक्टर के कुल 87 मतदान केन्द्र के लिए दानिश अख्तर प्राचार्य 940734167 एवं एके अवसरे प्राचार्य 9424372663 को शामिल किया है।
इसी तरह अन्य मतदान केन्द्र के लिए नियुक्ति की गई है। नियुक्त मास्टर ट्रेनर मतदान दिवस में अपने क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा मतदान दलों से मशीन के संचालन में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर मतदान स्थल पहुंचकर उसका त्वरित निराकरण करेंगे।
००००००००००००००००००

Home / Seoni / मतदान दिवस पर ईवीएम, वीवीपेट का तुरंत होगा सुधार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो