scriptहोटल में विदेशी मेहमानों का स्वागत करना पड़ा इनको भारी, पुलिस ने की कार्यवाही | police took action against hotel managers because they gave room to them | Patrika News

होटल में विदेशी मेहमानों का स्वागत करना पड़ा इनको भारी, पुलिस ने की कार्यवाही

locationसिवनीPublished: Nov 10, 2016 02:49:00 pm

Submitted by:

raktim tiwari

अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सीआईडी विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो होटल संचालकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराए हैं।

hotel room

hotel room

अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सीआईडी विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो होटल संचालकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराए हैं। इन पर होटलों में ठहराए गए विदेशी पर्यटकों की सूचना देरी से भेजने का आरोप है। पुलिस मामले ही जांच कर रही है।
सीआईडी की विदेशी पंजीकरण विभाग की टीम के सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा की ओर से दर्ज कराए मुकदमों में एक होटल रतन हवेली पंचकुंड के संचालक के खिलाफ है। आरोप है कि होटल के विभिन्न कमरों में ठहरे पर्यटकों के सी फार्म में भरी सूचना समयावधि बीतने के बाद भेजी गई।
 इसी प्रकार पंचकुंड रोड पर होटल आनन्द में भी निरीक्षण के दौरान पर्यटकों की सूचना समय पर नही देकर एक्ट का उल्लंघन करना पाया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो