scriptगूंजा नारा हुजूर का दामन नहीं छोड़ेंगे… | Ganguly slogan will not give up | Patrika News

गूंजा नारा हुजूर का दामन नहीं छोड़ेंगे…

locationसिवनीPublished: Dec 03, 2017 07:14:24 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

सिवनी, बरघाट, लखनादौन व अन्य जगह निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

Ganguly slogan will not give up

The program on Eidmiladunnawi the entire city with the flag banner

सिवनी. जिले में मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पारम्परिक हर्षोल्लास और सद्भाव पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर जुलूस निकाले गए तथा घरों और मस्जिदों पर रोशनी की गई। पूरे दिन बधाइयों और दावतों का दौर चलता रहा। शहर की गलियों में विशेष सजावट देखने को मिली। सभी धर्म के लोगों ने गले लगकर ईद मिलादुन्नबी पर खुशियां बांटी।
शहर में पैदल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शामिल होकर नारे बुलंद करते, झंडे लहराते सभी इलाकों को भ्रमण किया। इस जुलूस में बच्चे बड़े सभी शामिल रहे। जुलूस के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार, पंडाल आदि लगाए गए। बरघाट, पलारी, भोमा, केवलारी, लखनादौन, छपारा समेत अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम हुए।
मुस्लिम समाज के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस ईदगाह मस्जिद से शुरू होकर नगरपालिका, बस स्टेण्ड, छोटी पुलिस लाइन, हनफिया मस्जिद, जिन्ना चौक, नीलांजना चौक, छोटी मस्जिद चौक, फैजगंज चौक, छोटा मिशन, जैन मंदिर, शुक्रवारी चौक, दीवान महल के पास घसियारी मोहल्ला, कटंगी नाका, माता दिवाला चौक, ढीमरी मोहल्ला चौक, नगर पालिका के सामने से म्यंूस्पिल ग्राउण्ड में समापन हुआ। जिन-जिन स्थानों से रैली गुजरी उन सभी स्थानों में मोहल्ला कमेटियों ने रैली का स्वागत किया। मुस्लिम धर्मावलंबियों के बीच सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक रजनीश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी व नागरिक पहुंचे। त्योहार के मद्देनजर व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस के विशेष इंतजाम किए गए थे।
घर और मस्जिदों को रोशन कर मनाई खुशियां
बरघाट. बरघाट में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह 8 बजे हनफिया जामा मस्जिद बरघाट से शुरू हुआ। झंडे और डीजे से सुसज्जित जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए राजराजेश्वरी चौक, मुंडापार, शांति नगर, संत रविदास चौक, मोमिनपुरा चौक, आजाद वार्ड, बजरंग चौक से होते हुए पुन: मुख्य मार्ग बस स्टेण्ड से होते हुए सुभाष चौक, बैल बाजार तक जाकर वापस तालाब मोहल्ला होते हुए मस्जिद में पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में बच्चों व बड़े बुजुर्ग के साथ युवाओं ने बडी संख्या मे शिरकत की।
जुलूस में शामिल लोग आका की आमद मरहबा, हुजूर का दामन नहीं छोड़ेंगे, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिन्दाबाद के साथ ही अन्य नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों ने बैनर, झंडे और तख्तियां हाथों में ले रखीं थीं। जिन पर मोहम्मद साहब की तालीम लिखी हुई थीं। जुलूस पूरा होने के बाद मस्जिद में सभी लोग एकत्रित हुए व इमाम साहब द्वारा तकरीर की गई एवं सलाम और फ ातिहा हुई इस मौके पर तमाम मुस्लिम जमात मौजूद रही। नगर में सभी समाजिक बंधुओं ने अपने घरों में मौहम्मद साहब की पसंद के रूप में हलवा समेत दूसरे पकवान बनाए तथा फ ातिहा पढ़ा गया। शहर मे दिन भर दावतों तथा बधाइयों का दौर भी चलता रहा। जुलूस को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम भी किए गए।
तकरीर और लंगर होगा आज –
जामा मस्जिद बरघाट में रविवार को शाम 6 बजे से लंगर ए आम एवं तकरीर प्रोग्राम रखा गया है। इस मौके पर मुफ्ती अमजद रजा मिस्बाही, मोहम्मद नसीर, अहमद रिजवी इमाम जामा मस्जिद बरघाट भी इस प्रोग्राम में मौजूद होंगे। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नात शरीफ एवं तकरीर का प्रोग्राम रात में रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो