scriptआईटीआई को मिला एफिलिएशन | ITI got affiliation | Patrika News
सिवनी

आईटीआई को मिला एफिलिएशन

चार व्यवसायों का हुआ सम्बद्धीकरण, दो प्रस्तावित

सिवनीJun 17, 2019 / 12:32 pm

santosh dubey

Affiliation, ITI, pupil, student, studies

आईटीआई को मिला एफिलिएशन

 

सिवनी. कौशल विकास बालाघाट क्षेत्र के संयुक्त संचालक बीआर विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्राचार्य सौरभ गुप्ता के प्रयासों से केवलारी क्षेत्र स्थित एकमात्र शासकीय आईटीआई कॉलेज पलारी चौराहा केवलारी के व्यवसाय विद्युतकार, वेल्डर, कोपा, डीजल मैकेनिक को नेशनल काऊसिंल फॉर वोकेशनल ट्रैनिंग दिल्ली से संबंधिकरण एफिलिएशन प्राप्त हो गया है। अब कॉलेज की संचालित छह व्यवसायों में चार व्यवसायों का संबंधीकरण हो गया है। शेष दो व्यवसायों के संबंधीकरण के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित है। जिसे शीघ्र ही पूर्ण करवा लिया जाएगा।
अभी तक संस्था में केवल विद्युतकार का मात्र एक यूनिट एनसीवीटी से एफिलेशन थी। शेष सभी व्यवसाय एससीवीटी से एफिलेशित थे। एससीवीटी व एनसीवीटी का पाठ्यक्रम एक हीतो है। किन्तु छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जो डिप्लोमा प्राप्त होता है वह एफिलिएशन के पूर्व एससीवीटी का प्राप्त होता था। अब नवीन सत्र से व्यवसाय विद्युतकार, वेल्डर, कोपा, डीजल मैकेनिक के छात्र-छात्राओं को एनसीवीटी का डिप्लोमा प्राप्त होगा। यह डिप्लोमा केंद्र शासन, प्रदेश शासन, अद्र्धशासकीय संस्थाओं, विभिन्न उद्योगों व रेलवे, पीएचईएल, कोल इंडिया, सचिवालय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है। एफिलेशन के लिए कॉलेज में विगत एक वर्ष से तैयारी की जा रही थी।
डीजीईटी के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाओं के बाद प्रतिवेदन महानिदेशालय प्रशिक्षण एवं उद्यमिता व कौशल विकास विभाग केंद्र शासन दिल्ली को प्रेषित किया गया। इस प्रस्ताव पर पुन: एक कमेटी गठित की गई थी। मापदण्डों के अनुरूप पाए जाने पर संस्था के एनसीवीटी संबंधीकरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इस महत्वपूर्ण कार्य में एफिलिएशन कॉर्डिनेटर रीना बेलेन्श्वर अकेलेश्वर बोखाने, कीर्ति दुबे, निशाद अंजुम कुरैशी, सपना अमुलकर, ज्योति भलावी, अंकित मिश्रा, हेमंत उइके, प्रशांत मेश्राम, चेतन धार्मिक नीतेश भलावी, अर्जुनसिंह परते, केनिश अर्जुनवार, सुरेन्द्र सिंह मर्सकोले, हिमांशुदास बैरागी ने सहयोग प्रदान किया।

Home / Seoni / आईटीआई को मिला एफिलिएशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो