scriptमास्टरजी शराब पीकर आते थे स्कूल में पढ़ाने, फिर ये हुआ… | Masterji used to drink alcohol, teaching in school, then this happened | Patrika News
सिवनी

मास्टरजी शराब पीकर आते थे स्कूल में पढ़ाने, फिर ये हुआ…

केवलारी ब्लॉक के कोपीझोला का मामला

सिवनीFeb 24, 2019 / 12:51 pm

sunil vanderwar

Sharab

खुलासाः मथुरा पुलिस के इनपुट से बच सकती थीं 100 से ज्यादा जिंदगी

सिवनी. शराब के नशे में चूर होकर सरकारी स्कूल के मास्टरजी बच्चों को पढ़ाने पहुंचते हैं, जब ऐसी शिकायत अफसरों तक पहुंची तो जांच कराई गई और शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद शराब पीने वाले मास्टरजी को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड केवलारी के ग्राम चिरईडोंगरी में दिनांक 05 फरवरी को शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनशिकायतों के निराकरण के लिए आयोजित शिविर के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केवलारी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एएस उईके सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कोपीझोला द्वारा शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने एवं मदिरा सेवन कर संस्था में उपस्थित होते हैं।
शिकायत की जांच विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र केवलारी द्वारा जांच प्रतिवेदन 21 फरवरी को प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार अमरसिंह उईके सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कोपीझोला संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडिया छपारा द्वारा संस्था में विलंब से उपस्थित होना, बिना सूचना अनुपस्थित रहना, शराब का सेवन कर संस्था में उपस्थित होना, कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की वर्कबुक में अभ्यास कार्य नही कराया जाना, शैक्षणिक कार्य नही कराए जाने से बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाना, दक्षता उन्नयन गतिविधियों में ध्यान नहीं दिया जाना एवं संस्था का रिकार्ड अपने पास रखना पाए जाने से कार्यालयीन आदेश क्रमांक 1264 दिनांक 23 फरवरी के द्वारा निलंबित किया जाकर निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केवलारी नियत किया गया है।

Home / Seoni / मास्टरजी शराब पीकर आते थे स्कूल में पढ़ाने, फिर ये हुआ…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो