script978845 मतदाता करेंगे विस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग | mp assembly election 2018 matadata suchi news | Patrika News
सिवनी

978845 मतदाता करेंगे विस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग

मतदान सूची में शामिल हुए 18-19 वर्ष के 34950 नवीन मतदाता

सिवनीSep 29, 2018 / 11:43 am

akhilesh thakur

MP Elections 2018 24 हेलीपेड पर उतरेंगे नेताओं के उडऩ खटोले

MP Elections 2018 24 हेलीपेड पर उतरेंगे नेताओं के उडऩ खटोले

सिवनी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार जिले की पुनरीक्षित मतदाता सूची का गुरुवार को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षित मतदाता सूची के अनुसार जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के कुल 9 लाख 78 हजार 845 मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त हुए हैं। वे सभी विधानसभा चुनाव-2018 में मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल चंद डाड ने बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 78 हजार 845 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 96 हजार 773, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 82 हजार 58 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 96 हजार 773, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 82 हजार 58 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है। जिले के मतदाताओं का जेंडर रेशियों अर्थात लिंगानुपात 970.38 है। जिले की मतदाता सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की कुल संख्या 34 हजार 950 है। इसमें 18 हजार 424 पुरुष, 16 हजार 526 महिला मतदाता शामिल है। जिले के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 3.57 है।
फैक्ट फाइल –
विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक व नाम – 114 बरघाट
पुरुष मतदाता की संख्या – 112696
महिला मतदाता की संख्या – 113041
थर्ड जेंडर की संख्या – 2
कुल मतदाताओं की संख्या – 225739
जेंडर रेशियों, लिंगानुपात – 1003.06

विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक व नाम – 115 सिवनी
पुरुष मतदाता की संख्या – 127502
महिला मतदाता की संख्या – 122393
थर्ड जेंडर की संख्या – 6
कुल मतदाताओं की संख्या – 249901
जेंडर रेशियों, लिंगानुपात – 959.93

विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक व नाम – 116 केवलारी
पुरुष मतदाता की संख्या – 120332
महिला मतदाता की संख्या – 115387
थर्ड जेंडर की संख्या – 3
कुल मतदाताओं की संख्या – 235722
जेंडर रेशियों, लिंगानुपात – 958.91

विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक व नाम – 117 लखनादौन
पुरुष मतदाता की संख्या – 136243
महिला मतदाता की संख्या – 131237
थर्ड जेंडर की संख्या – 3
कुल मतदाताओं की संख्या – 267483
जेंडर रेशियों, लिंगानुपात – 963.26
कुल योग –
पुरुष मतदाता की संख्या – 496773
महिला मतदाता की संख्या – 48258
थर्ड जेंडर की संख्या – 14
कुल मतदाताओं की संख्या – 978845
जेंडर रेशियों, लिंगानुपात – 970.38

Home / Seoni / 978845 मतदाता करेंगे विस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो