scriptएमपी बोर्ड की 12वीं के पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा सोमवार को | MP board exam of 12th question paper on Monday | Patrika News
सिवनी

एमपी बोर्ड की 12वीं के पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा सोमवार को

मंडल द्वारा केन्द्रों पर किए गए सभी जरूरी इंतजाम

सिवनीMar 01, 2020 / 08:48 pm

sunil vanderwar

अब बिना इजाजत स्कूल से गायब नहीं रहेंगे शिक्षक

अब बिना इजाजत स्कूल से गायब नहीं रहेंगे शिक्षक

सिवनी. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा ०2 मार्च सोमवार से हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा का आगाज ७६ केन्द्रों पर होने जा रहा है। इसके अगले दिन ०3 मार्च मंगलवार से हाई स्कूल परीक्षा जिले के 80 परीक्षा केंद्रों में प्रारम्भ हो रही है। जिसमें 8 अतिसंवेदनशील केंद्र व 2 संवेदनशील केंद्र भी सम्मिलित हैं।
मंडल ने नियुक्त किए 10 प्रेक्षक –
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक एसएस कुमरे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए मंडल द्वारा द्वारा 10 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। १२वीं की परीक्षा में 13633 नियमित परीक्षार्थी व 1796 स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा 10वीं की परीक्षा में 20317 नियमित व 1752 स्वाध्यायी परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
नकल रोकने तीन दल गठित –
जिले में परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा प्रत्येक विकासखंड में दो-दो नायब तहसीलदार व तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जिला स्तर पर नकल रोकने के लिए तीन जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल जिसमें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से दो निरीक्षण दल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग से एक निरीक्षण दल, साथ ही प्रत्येक विकासखंड में 2-2 निरीक्षण दल जिसमें एक बीआरसी व बीईओ नियुक्त किए गए हैं।
कलेक्टर प्रतिनिधि की रहेगी मौजूदगी –
जिले के 17 पुलिस थाना केंद्र में जहां परीक्षा की गोपनीय सामग्री रखी गई है। इनमें कुल 38 कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। इनकी उपस्थिति में प्रत्येक परीक्षा दिवस पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष द्वारा सील्ड प्रश्न पत्र निकाले जाएंगे व परीक्षा समाप्ति उपरांत अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का सील बन्द पैकेट माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नियुक्त संकलन कर्ता अधिकारी को सौंंपे जाएंगे।

Home / Seoni / एमपी बोर्ड की 12वीं के पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा सोमवार को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो