scriptकोविड-19 का बढ़ता प्रभाव, 105 दिन से चल रहा किसान आंदोलन स्थगित | ongoing farmers movement | Patrika News
सिवनी

कोविड-19 का बढ़ता प्रभाव, 105 दिन से चल रहा किसान आंदोलन स्थगित

किसानों ने कृषि बिल की प्रतियां जलाकर मनाई होली, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

सिवनीMar 31, 2021 / 11:40 am

akhilesh thakur

सिवनी. संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट गेट के पास बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने 105 दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चित कालीन धरना कोविड-१९ के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रविवार को स्थगित कर दिया गया। इस पूर्व आंदोलनकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने कहा कि अभी लड़ाई खत्म नही हुई है। कोरोना महामारी के कारण धरना स्थगित किया गया है। पुन: नई ऊर्जा के साथ जल्द धरना प्रदर्शन चालू किया जाएगा। तब तक सभी आंदोलनकारी गांव-गांव किसानों को जाकर कृषि बिल की जानकारी देंगे। संगठित करेंगे, पंचायते करेंगे, मजबूत संगठन तैयार करेंगें और भाजपा सरकार के षड्यंत्र की पोल खोलेंगे। संभव हुआ तो मई माह में पुन: बड़ी किसान महापंचायत करेंगे। आगामी कार्ययोजना में गांव के किसानों के साथ भाजपा विधायक, सांसद व भाजपा कार्यालय का घेराव कर हजारों की संख्या में गिरफ्तारी देंगे। कहा कि होलिका दहन के अवसर पर तीनों काले कानून की प्रतिया धरना स्थल पर जलाई गई। इसके बाद किसान आंदोलन में शहीद किसान व सिवनी के शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजेन्द्र जयसवाल, रघुवीर सिंह सनोडिया, डीडी वासनिक, राजेश सोलंकी, ओमप्रकाश बुर्डे, पीआर इनवाती, अली एमआर खान, अधिवक्ता अहमद सईद कुरैशी, डॉ. एसके देशभरतार, निभा कुम्हारे, रजनी गोखले, किरण प्रकाश, केसरी भलावी, संतोष ठाकुर, माधव बिसेन, किसान नेता हुकुम सिंह सनोडिया, रंजीत बघेल, प्रोफेसर बीसी उके, नारायण यादव, बबलू मर्सकोले आदि उपस्थित रहे।

Home / Seoni / कोविड-19 का बढ़ता प्रभाव, 105 दिन से चल रहा किसान आंदोलन स्थगित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो