scriptडाक विभाग द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन | Organizing letter writing competition by postal department | Patrika News
सिवनी

डाक विभाग द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता का विषय मेरे देश के नाम खत

सिवनीJun 22, 2018 / 12:42 pm

santosh dubey

Postal department, honors, certificate, self signed, award

exam tips for mp board students and 10th or 12th ka time table

सिवनी. भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ढाई आखर/पत्र लेखन अभियान के अंर्तगत 30 सितम्बर 2018 तक किया जा रहा है।
इस बार प्रतियोगिता का विषय ‘मेरे देश के नाम खतÓ निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी उम्र के नागरिकों के लिए रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपर की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र पांच सौ शब्दों में एवं लिफाफे में एक हजार शब्दों की दो उप श्रेणियां रखी गई है। पत्र अंग्रेजी, हिन्दी, क्षेत्रीय भाषा में मेरे देश के नाम खत विषय पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल कार्यालय भोपाल 462012 को साधारण डाक के माध्यम से भेजना होगा।
पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु का हूं। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक श्रेणियों के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 25 हजार रुपए, 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में चयनित सर्व श्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। पत्र लेटर बाक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2018 रखी गई है एवं इसके साथ पत्र को स्कैन कर माई गर्वनमेंट पोर्टल पर पर 30 सितम्बर 2018 तक भेजा जा सकता है। लेकिन डाक द्वारा प्रेषित-पत्र की मूल प्रति पर 30 सितम्बर 2018 तक की डाक मुहर लगी होना आवश्यक है। इसके बाद पोस्ट किए गए। पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। परिमंडल प्रमुख आलोक शर्मा मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल भोपाल ने सभी नागरिकों से मेरे देश के नाम खत लिखने के लिए इस पत्र लेखन अभियान अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता से जुडऩे की बात कही है।

Home / Seoni / डाक विभाग द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो