scriptदो गांव के लोगों ने किया मनमोहक शैला नृत्य | People from two villages performed enchanting Shaila dance | Patrika News
सिवनी

दो गांव के लोगों ने किया मनमोहक शैला नृत्य

नाग मंदिर में की गई पूजा, मठ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा

सिवनीSep 03, 2019 / 09:03 pm

santosh dubey

दो गांव के लोगों ने किया मनमोहक शैला नृत्य

दो गांव के लोगों ने किया मनमोहक शैला नृत्य

सिवनी/किंदरई/फुलारा. विकासखण्ड घंसौर अंतर्गत ग्राम किंदरई में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर ग्रामवासियों ने शैला नृत्य किया। ग्रामवासियों ने बताया कि यहां दो गांव के शैला नृत्य करने वालों की टीम बुलाई गई थी। ग्राम पीपरडोला ग्राम पंचायत धूमामाल और दूसरा गांव बुढऩा ग्राम पंचायत किंदरई इन दो गांव के ग्रामीणों ने खुबसूरत तरीके से शैला नृत्य करके सभी का मनमोह लिया। दोनों टीमों को पुरस्कार दिया गया।
नाग मंदिर में किया पूजा
जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम हथनापुर में नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव में नाग मंदिर में पूजन किया।
मठ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा
नगर के मठ मंदिर प्रांगण में बुधवार से 10 सितम्बर तक श्रीमद् भागवत सप्ताह महोत्सव समारोह शुरू होगा। सावित्री, पवन नौनिवाल, सुशीला लक्ष्मीचंद, लालचंद नैनिवाल ज्योति मनजीत नौनिवाल, चांदनी, रितेश, गोपाल मारुति नौनिवाल ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी। बुधवार को दोपहर 12 बजे बालरूप हनुमान मंदिर महावीर टाकीज से शोभायात्रा निकाली जाएगी। कथा का वाचन महामण्डलेश्वर काष्र्णि स्वामी गुरु शरणानंद महाराज के कृपापात्र काष्र्णि स्वामी विश्व चैतन्य महाराज द्वारा किया जाएगा। शनिवार सात सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नंदोत्सव, सोमवार को श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह और मंगलवार को सुदामा, शुकदेव की कथा सुनाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो