scriptपुलिस ने किया लाठीचार्ज का अभ्यास | police mock drill | Patrika News

पुलिस ने किया लाठीचार्ज का अभ्यास

locationसिवनीPublished: Mar 18, 2015 10:43:00 am

शांति व्यवस्था कायम रखने, हर विपरीत स्थिति पर नियंत्रण रखने में मुस्तैदी
के लिए मंगलवार को पुलिस अमले ने बलवा और उपद्रव की स्थिति का मॉकड्रिल
किया।


सिवनी. शांति व्यवस्था कायम रखने, हर विपरीत स्थिति पर नियंत्रण रखने में मुस्तैदी के लिए मंगलवार को पुलिस अमले ने बलवा और उपद्रव की स्थिति का मॉकड्रिल किया।

इस दौरान काल्पनिक ढंग से कुछ कर्मियों ने उपद्रवी की भूमिका निभाते हंगामे का प्रदर्शन किया तो वहीं सुरक्षा दस्ता पूरे सुरक्षा इंतजाम से लैस होकर उनको चेतावनी देकर शांत करने और न मानने पर खदेडऩे, लाठी चार्ज करने का अभ्यास किया।

तो वहीं सहकर्मियों के घायल होने, उन्हें भीड़ से बचाकर सुरक्षित बाहर लाने के उपाए का भी अभ्यास किया। पुलिस ग्राउंड में आयोजित मॉक ड्रिल आरआई बीएन प्रजापति के निर्देशन में किया गया।
सोमवार को जिले के 186 गांव के कृषि क्षेत्र ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं। जहां राजस्व अमले द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है। किसानों की क्षति का शत-प्रतिशत मुआवजा दिलाया जाएगा।
केसी परते, एसडीएम शहर सिवनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो