scriptटैगोर वार्ड में शुरू हुई रामलीला | Ramlila started in Tagore ward | Patrika News
सिवनी

टैगोर वार्ड में शुरू हुई रामलीला

रावण-बाणासुर संवाद का हुआ प्रसंग

सिवनीSep 02, 2019 / 02:14 pm

santosh dubey

टैगोर वार्ड में शुरू हुई रामलीला

टैगोर वार्ड में शुरू हुई रामलीला

सिवनी. नगर के टैगौर वार्ड स्थित पवन पुत्र व्यायाम शाला प्रांगण में शुक्रवार से रामलीला शुरू हुई है। रामलीला रात्रि आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक हो रही है जिसका समापन रविवार 8 सितम्बर को होगा।
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर काशी धर्म प्रचारक रामायण रामलीला मंडल द्वारा रामलीला की जा रही है। शनिवार को मारीच-सुबाहू वध, अहिल्या उद्धार की कथा पर रामलीला की गई।
पं. धर्मेन्द्र दास महाराज, प्रवीण दुबे संचालक, व्यास पंकज ओझा, ढोलक मास्टर कृष्णधारी मिश्रा, रामजी के पात्र में पंकज मिश्रा, लक्ष्मण के पात्र में रामू मिश्रा, आलोक मिश्रा, शुभम मिश्रा, राजू पाण्डेय, प्रकाश मिश्रा, रामदेव मिश्रा आदि द्वारा रामलीला की जा रही है।
नगर के पूर्व पार्षद अजय डागोरिया ने शुक्रवार को रामलीला के प्रथम दिन आरती की। प्रवीण दुबे ने बताया कि रविवार को रावण बाणासुर संवाद और धनुष यज्ञ रामलीला होगी। रामलीला आयोजकों ने रामलीला स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ लेने की बात नागरिकों से कही है।

Home / Seoni / टैगोर वार्ड में शुरू हुई रामलीला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो