scriptशातिर चोर और उसकी सहयोगी पत्नी की जमानत खारिज | Rejecting the vicious thief and his ally wife | Patrika News
सिवनी

शातिर चोर और उसकी सहयोगी पत्नी की जमानत खारिज

मोटर साइकिल चोरी का मामला

सिवनीJan 20, 2019 / 01:19 pm

santosh dubey

crime

crime

सिवनी. जिला में आए दिन दुपहिया वाहन के चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई है। चोर बड़े ही सुनियोजित तरीके से चोरी के अपराध को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला थाना छपारा का है।
फरयादी रामसिंह भारिया निवासी ग्राम अधियारी थाना छपारा ने 12 दिसम्बर 18 को थाना छपारा में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी मोटर सायकल जिसकी कीमत 70,900 रुपए को कोई चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना छपारा में प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रभारी मीडिया सेल मनोज सैयाम ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी गुड्डा उर्फ तुलसी इनवाती तथा रेखाबाई इनवाती को जिला नागपुर थाना रामटेक के मंदसर महाराष्ट्र से चोरी की गई मोटर साईकल बरामद एवं गिरफ्तार कर लखनादौन न्यायालय में पेश किया था। दोनों आरोपीगणों द्वारा न्यायालय अरविंद सिंह टेकाम न्या. मजि प्रथम श्रेणी लखनादौन के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर में नीना पटेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी लखनादौन द्वारा जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए यह बताया गया कि आरोपीगण के विरुद्ध इस प्रकरण के अलावा 13 अन्य चोरी के प्रकरण थाना रामटेक, जिला नागपुर में पंजीबद्ध है जिसके, रोजनामचा, रिपोर्ट आदि को पेश किया। जिसके अनुसार आरोपीगणों द्वारा 32 नग मोटर साइकिल चार मोबाइल तथा 21,000 नगद चोरी करने के दस्तावेजों को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय के द्वारा जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश जारी किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो