scriptजूडो, रेसलिंग, तायक्वांडो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, तैराकी, शूटिंग जैसे खेल के लिए होगा चयन | Selection will be for sports like Judo, Wrestling, Taekwondo, Boxing | Patrika News
सिवनी

जूडो, रेसलिंग, तायक्वांडो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, तैराकी, शूटिंग जैसे खेल के लिए होगा चयन

राज्य खेल अकादमी में प्रवेश के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम प्रारंभ

सिवनीApr 19, 2019 / 11:16 am

sunil vanderwar

seoni

भोपाल बना ओवरऑल चैंपियन

सिवनी. जिले के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा अवसर मप्र राज्य खेल अकादमियों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसी के तहत दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को राज्य खेल अकादमी कम्पू ग्वालियर में एथलेटिक्स, जूडो, रेसलिंग, तायक्वांडो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, तैराकी, शॉटगन शूटिंग में प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
इसी तरह 20 एवं 21 अप्रैल को गौरी सरोवर भिंड में वॉटर स्पोटर््स क्याकिंग केनोईंग, रोईंग, सैलिंग। दिनांक 23-24 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम इंदौर में एथलेटिक्स, रेसलिंग, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, जूडो, तैराकी, वॉटर स्पोट्र्स क्याकिंग केनोईंग, रोईंग, सैलिंग। दिनांक 25 अप्रैल को महानंदा खेल परिसर उज्जैन में जूडो, रेसलिंग, बॉक्सिंग, तैराकी एवं वॉटर स्पोट्र्स क्याकिंग केनोईंग, रोईंग, सैलिंग। दिनांक 01 एवं 02 मई को रानीताल खेल परिसर जबलपुर में जूडो, रेसलिंग, एथलेटिक्स, तायक्वांडो, बॉक्सिंग, स्वीमिंग एण्ड वाटर स्पोट्र्स क्याकिंग केनोईंग, रोईंग, सैलिंग। दिनांक 10 एवं 11 मई को रितुराज पार्क रीवा में वाटर स्पोट्र्स क्याकिंग केनोईंग, रोईंग, सैलिंग का प्रतिभा चयन आयोजन किया गया है।
अकादमी में चयनित खिलाडिय़ों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, नि:शुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा इत्यादि एवं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट एक्पोजर सुविधाएं प्रदान की जाती है। खिलाड़ी को प्रतिभा चयन के समय आयु, मूल निवासी या स्थानीय निवासी, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया 03 चरणों में सम्पन्न होगी, जिसमें फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। वांछित आयु 12 से 16 वर्ष (शूटिंग के लिये वांछित आयु 13 से 17 वर्ष, बैडमिंटन, वाटर स्पोट्र्स के लिये 10 से 16 वर्ष), राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडिय़ों की आयु 14 से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी। आवेदन को प्रतिभा चयन ट्रायल स्थल पर सूची में दर्शायी गई दिनांक को प्रात: 08 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भोजन एवं आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा। चयन प्रक्रिया में 1-2 दिन का समय लगेगा, अत: प्रतिभागी पूर्ण तैयारी से आएं। शूटिंग अकादमी में मात्र मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता है। अन्य अकादमियों में 80 प्रतिशत स्थान मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए व 20 प्रतिषत शेष भारत के अभ्यर्थियों के लिए हैं। आवेदन-पत्र आयोजन स्थल पर उपलब्ध रहेगा। चयन स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। जो खिलाड़ी प्रतिभा चयन में अपने संभाग, जिले में भाग नहीं ले पाए, वह खिलाड़ी उल्लेखित तिथियों में अन्य संभाग, जिले में भी भाग ले सकते हैं।

Home / Seoni / जूडो, रेसलिंग, तायक्वांडो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, तैराकी, शूटिंग जैसे खेल के लिए होगा चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो