scriptछात्र-छात्राओं को मिली साइकिल, अब पैदल नहीं आना पड़ेगा स्कूल | Students got cycles, now school will not have to walk | Patrika News
सिवनी

छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल, अब पैदल नहीं आना पड़ेगा स्कूल

विधायक, जनपद अध्यक्ष की रही उपस्थिति

सिवनीAug 18, 2019 / 01:47 pm

sunil vanderwar

seoni

छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल, अब पैदल नहीं आना पड़ेगा स्कूल

सिवनी. जनपद शिक्षा केन्द्र कुरई में विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरघाट विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया, शशिबाला काकोडिया जनपद अध्यक्ष, देवेन्द्र राहंगडाले ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष, तेजसिंह रघुवंशी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, शिवनारायण उइके, संजय डहरवाल, द्वारका प्रसाद गज्जाम सरपंच संघ अध्यक्ष, सदाशिव कर्वेती जनपद सदस्य, सुभद्रा तुमडाम, विद्यार्थी, अभिभावक व आमजनों की उपस्थिति रही।
कुरई बीआरसीसी चित्तोड़सिंह कुसराम ने बताया कि विधायक काकोडिया व अन्य अतिथियों के द्वारा ब्लॉक की शालाओं में अध्ययनरत ४० छात्र-छात्राओं को समारोह में साइकिल का वितरण किया गया। बताया कि हाइस्कूल में कुल ११७१ एवं माध्यमिक शाला के ५०५ विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किए जाने की पात्रता है। जिन्हें आगामी दिनों में शालाओं में साइकिल प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक जेके इडपाचे, सहायक परियोजना समन्वयक बीएल उइके एवं हरीश बर्मन, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एडी दीक्षित, कन्या हायर सेकेण्डरी कुरई की प्राचार्य विनीता बॅान्स की उपस्थिति रही। सायकल वितरण का आरम्भ विधायक काकोडिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र कुरई की टीम बीआरसी चित्तौडसिंह कुशराम, बीएसी होमनसिंह बिसेन, कमलेश परिहार, नितिन बघेल, शत्रुधन पाण्डेय एवं मंचसंचालक एसएस सिसोदिया का योगदान रहा।
विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित –
कार्यक्रम में बरघाट विधायक काकोडिया ने विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान करते हुए इसके उद्देश्यों से अवगत कराया। कहा कि शासन की मंसा है कि प्रत्येक बेटा-ेबेटी गांव से दूर स्कूल होने की वजह से शिक्षा से वंचित न रहे। इसलिए साइकिल प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित शाला आने, खूब पढऩे, आगे बढऩे की प्रेरणा दी। आयोजन के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र टीम की सराहना की।

Home / Seoni / छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल, अब पैदल नहीं आना पड़ेगा स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो