सिवनी

शिक्षक की पहल, बेटी की शादी कार्ड पर छपवाया ये ‘कोरोना संदेश’

शिक्षक ने की पहल….

सिवनीJun 01, 2020 / 01:15 pm

Ashtha Awasthi

Corona message on wedding card

सिवनी। बीते दो महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है। कोरोना वायरस के चलते इस समय शादियों का रंग भी फीका पड़ चुका है। जिनको भी इस समय विवाह के बंधन में बंधना है उनको प्रशासन से इस बात की अनुमति लेनी पड़ रही है। वहीं मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक शिक्षक ने एक ऐसी पहल की है जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं।मामला ये है कि सिवनी जिले के इस शिक्षक ने अपनी बेटी की शादी कार्ड पर प्रशासन की तरफ से जारी कोरोना का संदेश छपवाया है। इस कार्ड में कोरोना से रोकथाम के लिए गाइडलाइन का जिक्र किया गया है। जिसके बाद से हर तरफ इस कार्ड की तारीफ हो रही है।

जानकारी के मुताबिक सिवनी मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर उगली गांव के शिक्षक लीलाधर हनुमत के बेटी की शादी 4 जून को है। शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है लेकिन इस बीच जिस बात का सबसे ज्यादा जिक्र किया जा रहा है वो है शादी का कार्ड। बता दें कि उन्होंने बेटी के शादी के कार्ड में कोरोना वायरस से बचने के सभी सावधानियां को लिखवाया है।

शादी के कार्ड में कोरोना वायरस से बचने के सभी सावधानियां को लिखवाने की बात पर शिक्षक लीलाधर हनुमत ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि कोरोना वायरस को लेकर लोग जागरूक रहे। इसके अलावा उन्होंने बेटी की शादी के लिए जिन लोगों को निमंत्रण दिया है उनसे शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की भी अपील की है।

Home / Seoni / शिक्षक की पहल, बेटी की शादी कार्ड पर छपवाया ये ‘कोरोना संदेश’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.